भ्रष्ट भूपेश के भ्रष्टा नीति ला छ:ग बेहाल होगे पीएससी में घोटाला कर लबरा मालामाल होगे – रवि भगत

रायपुर 13 जून 2023/
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने युवाओं के नाम एक संदेश की पीएससी भ्रष्टाचार के खिलाफ युवा हमारा साथ दे इस आंदोलन में भ्रष्ट भूपेश के खिलाफ आवाज उठाए। भाजयुमो द्वारा 19 जून 2023 को मुख्यमंत्री निवास घेराव किया जाहेगा जिसमें दक्षिण लोकसभा सांसद व भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी भी उपस्थित रहेंगे। इस आंदोलन के नियमित विभिन्न जगहों में युवाओं से संपर्क लगातार किया जा रहा है। प्रदेश के तमाम युवा जिनके साथ इस भूपेश कांग्रेस सरकार ने पीएससी भ्रष्टाचार में उनके भविष्य के साथ खेला है सब युवा भाजयुमो के साथ है। पीएससी के चेयरमैन ,सचिव सबने मिल के अपने निजी लोंगो को अधिकारी बना दिया।पहली बार हुआ है कि जब नतीजा आता था तो कहीं कोचिंग सेंटर श्रेय लेते थे कि ये अभ्यर्थी हमारे यहाँ से पढ़ाई करने से अधिकारी बना है पर इस परिणाम में ऐसा कुछ नही हुआ।ऐसे अभ्यर्थी पास हुए है जिनको किसी ने ना कभी किसी कोचिंग या किसी गुरु से अपने तैयारी को ले कर के चर्चा किया हो या ना किसी लाइब्रेरी में अध्ययन करते हुए देखा हो।तमाम ऐसे और भी छोटी छोटी बिंदुओं जो पीएससी तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों ,मीडिया ,जनता के मन में उत्पन्न हो चुके है और सरकार के पास जवाब नहीं।इस परिणाम से सरकार के कमीशन मास्टर मुख्यमंत्री की पोल खुल चुकी है और अब इन्हें उखाड़ फेंकने का समय आगया है