कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का किया अपमान : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस ने अंबेडकर के साथ क्या किया। जब तक वे जीवित रहे, कांग्रेस ने उनका अपमान किया और दो बार चुनाव में हराया।” उन्होंने कांग्रेस पर बाबा साहेब के संविधान के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया।
वक्फ कानून और मुस्लिम राजनीति पर भी साधा निशाना- पीएम मोदी ने वक्फ कानून में कांग्रेस द्वारा किए गए संशोधनों को लेकर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, “2013 में कांग्रेस ने मुसलमानों को खुश करने के लिए वक्फ कानून में संशोधन किया और बाबा साहब के संविधान की ऐसी की तैसी कर दी।” उन्होंने कहा कि अगर वक्फ संपत्तियों का सही इस्तेमाल हुआ होता तो मुस्लिम युवाओं को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता।
उन्होंने कांग्रेस से सवाल पूछा कि अगर उन्हें मुसलमानों से इतना प्रेम है तो किसी मुस्लिम को पार्टी अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती 50 फीसदी टिकट क्यों नहीं देती मुसलमानों को उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मंशा मुसलमानों का भला करना नहीं, बल्कि सिर्फ वोट लेना है।
“संविधान बना हथियार, जब चाहा कुचला”- प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संविधान को सत्ता प्राप्ति का हथियार बना दिया है। जब-जब कांग्रेस को सत्ता का संकट दिखा, उन्होंने संविधान की आत्मा को कुचल दिया। आपातकाल इसका बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब समानता के पक्षधर थे, लेकिन कांग्रेस ने पूरे देश में वोट बैंक की राजनीति का वायरस फैला दिया। पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार नया वक्फ संशोधन कानून लाकर न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि आदिवासी समाज के अधिकारों की भी रक्षा करेगी।