7 अनकैप्ड प्लेयर, भारत के लिए नहीं खेले, पर IPL में मचा रहे धूम, चयनकर्ताओं का ध्यान…


नई दिल्ली।
इंडियन प्रीमियर लीग अब अपने पूरे रंग में है. स्टार क्रिकेटर इस लीग में धमाल मचाए हुए हैं तो युवा और अंजान क्रिकेटर अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं. 15 दिन पहले तक जिस मयंक यादव को भारतीय क्रिकेटप्रेमी भी मुश्किल से ही जान रहे थे, वह आज दुनियाभर में अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग हो रही है. मयंक के अलावा भी 6 और ऐसे अनकैप्ड प्लेयर हैं, जिन पर भारतीय चयनकर्ताओं की नजर रहेगी. अनकैप्ड प्लेयर यानी वे खिलाड़ी जिन्होंने भारत के लिए अभी एक भी मैच नहीं खेला है.

22 साल के रियान पराग (Riyan Parag) आईपीएल 2024 में विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. उन्होंने 7 मैच में 63.60 की औसत से 318 रन बनाए हैं. 22 साल के रियान ने 161.42 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं. घरेलू क्रिकेट में असम के लिए खेलने वाले रियान पराग आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के नियमित सदस्य हैं

21 साल के मयंक यादव (Mayank Yadav) लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों में खौफ पैदा कर दिया है. मयंक यादव 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं. वे आईपीएल के अपने पहले दो मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड में जीतने वाले पहले क्रिकेटर हैं.
23 साल के अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें अब तक भारत के लिए खेलने का मौका तो नहीं मिला है, लेकिन आईपीएल 2024 में वे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. वे सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग की भूमिका निभा रहे हैं. आशुतोष 197.19 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं, जो रोहित शर्मा, ईशान किशन, शुभमन गिल से कहीं अधिक है. अभिषेक टूर्नामेंट में अब तक 6 मैच में 221 रन बना चुके हैं.

शशांक सिंह ने भी पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंद पर 61 रन बनाकर अपनी टीम को 200 से बड़ा टारगेट फतह करने में मदद की थी. 32 साल के शशांक सिंह (Shashank Singh) को पंजाब किंग्स ने 20 लाख रुपए में खरीदा था.
26 साल के वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) उन युवा गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 के जरिए क्रिकेटफैंस के बीच अपनी जगह बनाई है. कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे वैभव ने 4 मैच में 7 विकेट झटक लिए हैं. वैभव से कम मैच खेलकर उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ एक ही गेंदबाज ले सका है. चेन्नई सुपरकिंग्स के मथीशा पथिराणा ने 3 मैच में 8 विकेट लिए हैं.

आशुतोष शर्मा पंजाब किंग्स के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से ध्यान खींचा है. आशुतोष और शशांक की जोड़ी पंजाब को दो ऐसे मैच जिता चुकी है, जिसमें हार सामने खड़ी थी. इन दोनों ने एक बार 22 गेंद पर 43 और दूसरी बार 27 गेंद पर 66 रन की साझेदारी कर पंजाब को जीत दिलाई. आशुतोष (Ashutosh Sharma) ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 गेंद पर 31 रन की पारी खेली थी.

कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2024 में 4 मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है. केकेआर के इस बेहतरीन प्रदर्शन में 22 साल के हर्षित राणा (Harshit Rana) का खेल भी छिपा है. हर्षित ने आईपीएल 2024 में अब तक 5 मैच(AP) खेले हैं. उन्हें इनमें से 4 मैच में ही गेंदबाजी का मौका मिला, जिनमें उन्होंने 7 विकेट झटके हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *