स्‍पा सेंटर में ‘कैद’ थीं 17 औरतें, शाम को बढ़ जाती थी चहल पहल, 6 महीने से चल रहा था…पुलिस ने किया बड़ा काम


गुरुग्राम।
दिल्‍ली एनसीआर के प्रमुख शहरों में से एक गुरुग्राम में एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिससे पुलिस के भी होश उड़ गए. पास-पड़ोस के लोगों को भी यकीन नहीं हुआ कि उनके ही बगल में ऐसा गंदा काम चल रहा था. गुरुग्राम पुलिस ने शहर के मानेसर इलाके में 5 स्पा सेंटर से संचालित कथित देहव्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस सेंटर का संचालन स्‍प सेंटर के तौर पर किया जा रहा था, जबकि इसकी आड़ में गैरकानूनी खेल खेला जा रहा था. पहले तो पुलिस भी भौंचक्‍की रह गई, लेकिन जल्‍द ही पूरा माजरा समझ में आ गया. स्‍प सेंटर से एक-दो नहीं, बल्कि 17 औरतों को बचाया गया. ये मह‍िलाएं विभिन्‍ना राज्‍यों की हैं. इनमें तो कुछ विदेशी भी हैं.

गुरुग्राम के पुलिस अधिकारियों ने स्‍पा सेंटर की आड़ में गंदा खेल चलने की जानकारी मिली थी. इसके बाद सेंटर पर छापा मारा गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इनमें से एक स्पा के प्रबंधक को गिरफ्तार किया तथा इनमें काम करने वाली 17 महिलाओं को बचाया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 5 स्पा सेंटर के मालिकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक जिन महिलाओं को बचाया गया है वे कई महीने से इन स्पा सेंटर में कथित रूप से देहव्यापार में शामिल थीं और झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा नेपाल की रहने वाली थीं.

एक या दो नहीं, चल रहे थे 5 स्‍पा सेंटर
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में एक या दो नहीं, बल्कि 5 स्‍पा सेंटर चल रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी (मुख्यालय) सुशीला के नेतृत्व में 5 पुलिस दलों का गठन किया गया था. मानेसर थाने के प्रभारी वीरेंद्र खत्री ने कहा, ‘ये स्पा सेंटर पिछले 6 महीने से चल रहे थे. यहां स्पा के नाम पर देहव्यापार किया जा रहा था.’ क्षेत्र में 5 स्‍पा सेंटर चलने की गुप्‍त सूचना मिलने के बाद पहले तो पुलिस भी सन्‍न रह गई. इसके बाद इसकी आड़ में देह व्‍यापार का धंधा चलने की सूचना से तो पैरों तले की जमीन ही खिसक गई. इसके बाद पुलिस की 5 टीमों का गठन किया गया और रेड डाली गई. पुलिस ने स्‍पा सेंटर के संचालकों के जाल में फंसीं सभी महिलाओं को बचा लिया है.

अपराध का गढ़
मिलेनियम सिटी के नाम से मशहूर गुरुग्राम में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे पहले फरवरी महीने में भी छापा मारकार फर्जी डॉक्‍टर को पकड़ा गया था. कुछ दिनों पहले ही पुलिस ने एक किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया. पैसों की लालच देकर किडनी डोनेट करने के लिए बांग्‍लादेश तक से लोगों को बुलाया जाता था. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है. इसके बाद अब स्‍पा सेंटर की आड़ में गंदा खेल चलाने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *