दिमाग हिला डालेंगे ताबड़तोड़ एक्शन सीन्स, करण जौहर ने किया बड़ा धमाका

रिलीज हुआ किल का धांसू टीजर
रिलीज हुए करण जौहर की अपकमिंग मूवी किल के टीजर में लक्ष्य और तान्या एक दूसरे संग रोमांटिक मूड में दिखते हैं। इसके बाद ये दोनों एक ट्रेन का सफर करते हैं। जहां दोनों एक दूसरे को टेक्स्ट मैसेज के जरिए बात करते हैं। तभी ट्रेन में कुछ गुंडों की एंट्री होती है। जो यात्रियों को परेशान करते हैं। इसके बाद लक्ष्य का धमाकेदार एक्शन अवतार देखने को मिलता है। 1 मिनट 20 सेकेंड के इस टीजर में इसके बाद लक्ष्य एक-एक करके दुश्मनों की हड्डियां चटकाते दिखते हैं। रिलीज हुआ फिल्म का टीजर इतना जबरदस्त है कि दर्शकों की रूह कांप जाएगी।
इस दिन रिलीज हो रही है ‘किल’
सामने आए टीजर से पता चलता है कि ये मूवी एक ट्रेन यात्रा पर बनी है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए फिल्ममेकर करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘एक रात… एक ट्रेन… एक वजह मारने की… किल।’ इस मूवी को मेकर्स 5 जुलाई 2024 के दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म का टीजर रिलीज से ठीक 3 महीने पहले जारी किया गया है। फिल्म के साथ लक्ष्य का बॉलीवुड डेब्यू होगा। इससे पहले वो जाह्नवी कपूर, कार्तिक आर्यन और करण जौहर की बंद पड़ी फिल्म दोस्ताना 2 का भी हिस्सा थे। ये फिल्म बनते-बनते ठंडे बस्ते में चली गई। इसके बाद फिल्ममेकर करण जौहर ने लक्ष्य को लीड सोलो हीरो के तौर पर इस मूवी के साथ लॉन्च किया है।