सतना।
मैहर जिले की सीमा पर स्थित अंतिम आदिवासी ग्राम बिरहा खुर्द में मैहर कलेक्टर रानी बाटड के निर्देशन पर होली मिलन समारोह का भव्य रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासी अंचल के ग्राम बिहार खुर्द में समाजसेवी धर्मराज सिंह एवं समस्त आदिवासी परिवार, कुशवाहा समाज के लोगो ने मिलकर उपस्थित मेहमानो के साथ उत्साहपूर्वक फूलो के रंगों से होली मनाई। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चो द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया। ढोलक और झांझ मजीरा के साथ बुजुर्गो ने होली फाग का गायन कर आदर्श होली प्रस्तुत की।
होली मिलन कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय लोगो ने शत-प्रतिशत मतदान, नशा मुक्ति और शिक्षा से संकल्पित नारे लगाए। बिहरा खुर्द में विगत विधानसभा चुनाव में कम मतदान प्रतिशत को बढ़ाकर शत प्रतिशत मतदान की रणनीति के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीण और प्रशासन ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने उपस्थित कार्यक्रम में ग्रामीण बुजुर्ग, नवजवानों, महिलाओं और नवीन मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया मतदान के अधिकार और मतदान से होने वाले फायदे के बारे में चर्चा की। साथ ही मतदान क्यों करना चाहिए, इसके बारे में भी बताया और सभी को मतदान करने की अपील की। होली मिलन समारोह कार्यक्रम लोकसभा निर्वाचन 2024 की थीम ‘‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’’ पर संपन्न हुआ।
Leave a Reply