ग्वालियर।
रसोई गैस का व्यवसायिक इस्तेमाल रोकने के लिए कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस कड़ी में भितरवार कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई कर गैस के पाँच सिलेण्डर जब्त किए हैं।
सहायक आपूर्ति अधिकारी भितरवार अवधेश पाण्डेय ने बताया कि भितरवार नगर में जैन इलेक्ट्रिकल व गैस रिपेयर सेंटर का खाद्य विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय पाँच सिलेण्डर व तीन गैस रिफिलर पाए गए । इन गैस सिलेण्डरों का दुरूपयोग व्यवसायिक रूप में पाया गया। दुकान संचालक के खिलाफ द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय व वितरण नियम आदेश एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। भितरवार नगर में शनिवार को वाहनों की जाँच भी की गई।
Leave a Reply