समाज कल्याण विभाग द्वारा उभयलिंगी व्यक्तियों के समग्र पुनर्वास हेतु बनाई गई रणनीति


रायपुर।

समाज कल्याण विभाग के सचिव एस. प्रकाश की अध्यक्षता में रायपुर के माना स्थित समाज कल्याण संचालनालय सभाकक्ष में उभयलिंगी व्यक्तियों के समग्र पुनर्वास और उसकी चुनौतियों पर केन्द्रित परिचर्चा आयोजन किया गया। सचिव एस. प्रकाश ने उभयलिंगी व्यक्तियों के कल्याणार्थ संचालित सभी विभागीय योजनाओं का लाभ प्रमुखता से सुनिश्चित करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए। परिचर्चा में विभागीय संचालक रोक्तिमा यादव, प्रदेश के लगभग 150 उभयलिंगी व्यक्ति, विभागीय जिला अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।

सचिव एस. प्रकाश ने विभागीय जिला अधिकारियों से कहा कि ‘‘नवा पिल्हर’’ योजना को तत्काल क्रियान्वित करें। उन्होंने कहा कि उभयलिंगी व्यक्तियों के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक प्रत्येक तीन माह में आहूत की जाए। उन्होंने उभयलिंगी व्यक्तियों को छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा सहायता, शिक्षा प्रोत्साहन, छात्रगृह, प्रतियोगी परीक्षा हेतु अनुशिक्षण का लाभ देने के निर्देश भी दिए। परिचर्चा में उभयलिंगी व्यक्तियों द्वारा प्रत्येक संभाग मुख्यालय में पुनर्वास केन्द्र के संचालन के साथ एसआरएस प्रकिया को सुलभ बनाने की मांग की गई।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *