रायपुर।
अभाविप इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय इकाई द्वारा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में प्रश्नपत्र लीक विषय को लेकर विवि के निदेशक शिक्षण महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। एवम् इस विषय पर एक उच्च स्तरीय जाँच समिति बनाकर मामले की शीघ्र अति शीघ्र जाँच कराने व दोषी व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाने की मांग की।
यह छात्रों के व्हॉट्सएप ग्रुप का स्क्रीनशॉट है। जैसा की स्क्रीनशॉट में नजर आ रहा है, शुक्रवार को ये हस्तलिखित प्रश्नपत्र ग्रुप में आ गए थे। बीएससी कृषि तृतीय वर्ष की शनिवार को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की परीक्षाएं हुई। 8 मार्च को ग्रुप में आए इसके प्रश्न आए थे और 9 मार्च को पूछे गए प्रश्न समान थे।
अभाविप एग्रीविजन के प्रांत संयोजक निखिल तिवारी ने कहा – प्रश्न पत्र लीक होना गंभीर विषय है। कृषि विवि के विद्यार्थियों की मेहनत के साथ खिलवाड़ अभाविप नहीं बर्दाश्त नहीं करेगी। इस विषय पर उच्चस्तरीय कमिटी बनाकर जांच की जाए एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। अन्यथा अभाविप छात्रहित उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।
इस अवसर पर प्रांत सहसंयोजक प्रमोद पटेल, आकाश चन्द्रा, शिवम योगी, भावेश, योगेंद्र संदीप, राहुल आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply