Day: January 16, 2024

  • विश्व मंच पर हिंदी को स्थापित करने के लिए वैश्विक हिंदी संस्थाओं के संगठित प्रयासों की आवश्यकता: प्रो. आशा शुक्ला

    विश्व मंच पर हिंदी को स्थापित करने के लिए वैश्विक हिंदी संस्थाओं के संगठित प्रयासों की आवश्यकता: प्रो. आशा शुक्ला

     

    भोपाल। हिंदी को विश्व मंच पर स्थापित करने के लिए शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी. हिंदी भाषा का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय फलक पर संयुक्त राष्ट्र संघ का मुद्दा बने इसी पर पर हमें एकजुट होकर कार्य करने की जरुरत है. अपनी निज भाषा के बगैर कोई राष्ट्र समृद्ध नहीं हो सकता. भाषा के समग्र विकास पर हमें सदैव चिंतन करना चाहिए. प्रौद्योगिकी का विकास अपनी निज भाषा से ही संभव है. भाषा संस्कारों को विकसित करती है. हिंदी वैश्विक स्तर पर विकसित हो इसके लिए विश्व मंच इकट्ठे होने की जरुरत है. हिंदी लोगों के आत्मीयता के संपर्क की भाषा है. उक्त बातें डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने कहा आशा पारस का पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत, सृजन ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय ई पत्रिका, ऑस्ट्रेलिया एवं मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में ‘विश्व हिंदी दिवस’ के अवसर पर ‘विश्व मंच पर हिंदी : व्यक्तिगत एवं संस्थागत प्रयास’ विषय आयोजित अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर अध्यक्ष कही.

    त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय त्रिपुरा एवं पूर्व महासचिव, हिंदी सचिवालय, मारीशस से मुख्य अतिथि के रूप में जुड़े प्रो. विनोद कुमार मिश्र ने कहा कि किसी समाज को अपनी ही भाषा से वंचित करना यह दुर्भाग्य पूर्ण है. भाषा संस्कृति का सहारा होती है. नई शिक्षा नीति ने हमें अपनी भाषाई आत्मनिर्भरता पर जोर दिया है. विश्व मंच पर स्थापित होने के लिए अपनी भाषा को समृद्ध की जरुरत है. हमें हिंदी को चिंतन एवं व्यवहारिकता में लाना होगा. हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का चिंतन-मंथन निरंतर किया जा रहा है. हिंदी समाज कैसे आगे बढ़े तथा व्यक्ति का सर्वांगीण विकास हो इसकी पूरी कोशिश नीति में किया गया. भारत की कई हिंदी सेवी संस्थाएं महात्मा गाँधी के हिंदी चिंतन को अपने पाठ्यक्रमों में निहित कर समाज को विकसित करने का प्रयास कर रही हैं.

    वक्ता के रूप बोलती हुए पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष एवं अधिष्ठाता भाषा संकाय, केरल प्रो. एस. तंकमणि अम्मा ने कहा कि दक्षिण भारत में हिंदी समृद्ध हो रही है यहाँ पर त्रिसूत्रीय स्तर पर तीन भाषाएँ विद्यार्थियों को सिखाई जाती है. राष्ट्रीय भाषा के रूप में सभी विद्यार्थी पढ़ते हैं. इसी की बदौलत भरत के विभिन्न हिस्सों में उनको हिन्दी भाषा को बोलने समझने और पढ़ने में कठिनाई नहीं होती है. पूर्वोत्तर के क्षेत्रों में भाषाएँ चिंतन का विषय है. वैविध्यपूर्ण देश में पूर्ण मानव क्षमता को प्राप्त करने एवं मानव के न्याय संगत विकास के आधार विश्व स्तर पर हिंदी को संकल्पित किया जा सकता है.

    वक्ता के रूप बोलते हुए मंत्री संचालक, छत्तीसगढ़ राष्ट्र भाषा प्रचार समिति, रायपुर छत्तीसगढ़ के डॉ. सुधीर शर्मा ने कहा कि भाषा के विकास से आशय मन तथा आत्मा के सर्वांगीण विकास से है. मातृभाषा मनुष्य को विकसित करती है. हिंदी भाषा तथा अपनी मातृभाषा को समृद्ध करने पर जोर दिया गया है. विश्व मंच पर हिंदी के संवर्धन से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

    उद्बोधन में वक्ता के रूप में बोलते हुए महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के हिंदी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार सुमन ने कहा कि हिंदी भाषा के विद्यार्थियों को भारतीय भाषा को सीखने की जरुरत है. भारतीय लोक भाषाओं के अनुकरण से ही हम हिंदी को विश्व मंच पर स्थापित कर सकते हैं. अपनी मातृभाषा के गौरव प्राप्ति के लिए हमें प्रयास करना होगा. राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भाषा का मुद्दा बहुत प्रभावी है.

    कार्यक्रम का प्रस्तावना वक्तव्य और संचालन सृजन आस्ट्रेलिया ई पत्रिका एवं आई.जे. एच. ई. आर. के प्रधान संपादक डॉ. शैलेश ने करते हुए वैश्विक स्तर पर हिन्दी भाषियों की संख्या से जुड़े आँकड़े तथा मुद्दों को रखा।तथा धन्यवाद ज्ञापन द एशियन थिंकर जर्नल के प्रधान संपादक डॉ. रामशंकर ने किया। तकनीकी संयोजन संस्था के मैनेजर लव चावडीकर ने किया। इस अवसर पर देश- विदेश के हिंदी के नामचीन एवं साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे जिनमें श्री ब्रसील नागॉड वितान श्रीलंका, अलीना आर्मेनिया आदि उपस्थित रहे।

  • सुगंधित आर्गेनिक चावल को सीता रसाई के लिए विधायक मिश्रा ने किया रवाना

    सुगंधित आर्गेनिक चावल को सीता रसाई के लिए विधायक मिश्रा ने किया रवाना

    रायपुर।  16 जनवरी 2024/  मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को तय है। देशभर से लोगों को इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने और साक्षी बनने के लिए आमंत्रित किया गया है। तो दूसरी तरफ दानदाता अपनी क्षमता के मुताबिक सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में रायपुर गायत्री नगर के युवा कृषक मृगांक दुबे हैं, जो आर्गेनिक खेती में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। उन्होंने इस यज्ञ के लिए 1500 किलो सुगंधित आर्गेनिक चावल दान किया है, जिसे सीता रसाई से के लिए रायपुर उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने भगवा ध्वज दिखाकर रवाना किया।विधायक मिश्रा ने इस सेवा कार्य के लिए युवा कृषक मृगांक दुबे की सराहना करते हुए भगवान राम से उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विधायक मिश्रा को युवा कृषक मृगांक ने बताया कि इस 1500 किलो चावल में तीन किस्म शामिल है। तीनों ही सुगंधित आर्गेनिक किस्म की हैं, जिनका बाजार भाव प्रति किलो 200 रुपए है। इस तरह से अयोध्या की सीता रसोई के लिए जिस खेप को विधायक मिश्रा ने रवाना किया है, उसकी कुल कीमत 3 लाख रुपए है, वहीं परिवहन पर करीब 50 हजार का अतिरिक्त खर्च आएगा, जिसका वहन भी युवा कृषक स्वयं कर रहे हैं।सीता रसोई के लिए सुगंधित आर्गेनिक चावल को रवाना करने विधायक मिश्रा के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश कावड़िया, पार्षद रोहित साहू, शंकर नगर मंडल अध्यक्ष अनुप खेलकर, तेलीबांधा मंडल अध्यक्ष सुनील कुकरेजा सहित बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

  • भारतीय किसान यूनियन की चिंतन शिविर के लिए प्रतिनिधि मंडल हुए रवाना

    भारतीय किसान यूनियन की चिंतन शिविर के लिए प्रतिनिधि मंडल हुए रवाना

    रायपुर, 16 जनवरी 2024 /भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सांगठनिक चार दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन 15 से 18 जनवरी 2024 को मेला ग्राउंड प्रयागराज उत्तरप्रदेश में आयोजित की जा रही है। तीसरे व चौथे दिन की शिविर में शामिल होने के लिए भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के 15 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल रायपुर से रवाना हुए जिसमें प्रमुख रूप से प्रवीण क्रांति प्रदेश प्रभारी, तेजराम विद्रोही प्रदेश महासचिव, गुडूराम पोयाम, रामपत कश्यप, जगदीश मंडावी, साहू राम कश्यप, उमेशवर आर्मो, राम लाल करियाम, मुनेशवर, अनुज, बुधराम मरकाम, हीरासाय आदि हैं जिसमे हसदेव क्षेत्र में जंगल कटाई से प्रभावित ग्रामीण साथी शामिल हैं।रवाना से पहले सुफियान ट्रक बॉडी के मुखिया ने प्रतिनिधियों को भेंट की गर्म कपड़े प्रतिनिधि मंडल बस से रवाना हुए इससे पहले सुफियान ट्रक बॉडी के ठेकेदार यूसुफ के टीम व बीकेयू के रायपुर शहर अध्यक्ष मोहम्मद नदीम ने उत्तरप्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने प्रतिनिधियों को गर्म कपड़े भेंट कर सफल यात्रा की कामना की।

  • कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह अचानक पहुंचे नवोदय विद्यालय

    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह अचानक पहुंचे नवोदय विद्यालय

    रायपुर 16 जनवरी 2024/  कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने माना में संचालित नवोदय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं से बात की। उन्होंने प्राचार्य से कहा है कि केन्द्र व राज्य शासन के निर्देशों का पूर्णतः परिपालन करते हुए सभी मूलभूत सुविधाएं बच्चों को निरंतर मिलती रहे, इसका विशेष ध्यान रखें, साथ ही सुविधाओं के उन्नयन की सभी व्यवस्थाएं 20 दिन के भीतर पूरी करें। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी उनके साथ थे। कलेक्टर डॉ. सिंह सुबह अपने नियमित निरीक्षण भ्रमण की कड़ी में अचानक नवोदय विद्यालय पहुंचे। शिक्षकों से मिलने के पहले अपनी कक्षा में जाने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से उनके छात्रावास में जाकर मुलाकात की एवं वहां उपलब्ध पानी, बिजली व साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता पर राय ली। इस दौरान वे भोजन कक्ष में जाकर स्वयं भोजन की गुणवत्ता की पड़ताल की और नवोदय प्रबंधन से कहा कि निर्धारित आहार तालिका के अनुरूप ही भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने खिड़की, दरवाजे की मरम्मत शुद्ध पेयजल की हर समय उपलब्धता और शिक्षकों का नियमित अध्यापन सुनिश्चित करने भी कहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से भी कहा कि हर शासकीय संपत्ति उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराई जाती है, अतः पानी का अपव्यय, फर्नीचर, टोटियों आदि का रख-रखाव में छात्र-छात्राएं भी पूरी जिम्मेदारी से सहयोग करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि शिक्षा के जरिए उच्च पद प्राप्त कर समाज में प्रतिष्ठित होने के लिए अपने समय का पूरा उपयोग करें और लक्ष्य निर्धारित कर अपने ध्येय में आगे बढ़े। इस दौरान नवोदय स्कूल के प्राचार्य सुभाष महोबिया, वार्डन, शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद रहेें।

  • कांग्रेस संचार विभाग में जोन और लोकसभा प्रभारी नियुक्त

    कांग्रेस संचार विभाग में जोन और लोकसभा प्रभारी नियुक्त

    रायपुर/16 जनवरी 2024। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 के लिये कांग्रेस संचार विभाग में जोनल प्रभारी और लोकसभा प्रभारी नियुक्त किया जाता है।जोनल प्रभारी रायपुर जोन सुरेन्द्र शर्मा, बिलासपुर जोन आर.पी सिंह, दुर्ग जोन धनंजय सिंह ठाकुर, सरगुजा जोन जे.पी श्रीवास्तव, बस्तर जोन जावेद खान है।
    लोकसभा प्रभारी सरगुजा अनुपम फिलिप्स, रायगढ़ संजय देवांगन, जांजगीर-चापां प्रकाशमणी वैष्णव, कोरबा घनश्याम राजू तिवारी, बिलासपुर अभय नारायण राय, राजनांदगांव रूपेश दुबे, दुर्ग नीता लोधी, रायपुर सुरेन्द्र वर्मा, महासमुंद नितिन भंसाली, बस्तर शिल्पा देवांगन, कांकेर हेमंत ध्रुव है।सभी प्रभारी प्रवक्ताओं से कहा गया है कि उपरोक्तानुसार अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में मीडिया के माध्यम से पार्टी संगठन के कार्यक्रमों को मजबूती के साथ आम जनता तक पहुंचाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें तथा नियमित प्रतिवेदन प्रदेश संचार विभ्ज्ञाग के अध्यक्ष को प्रेषित करें।

  • माना के “सियान कुटी“ पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह

    माना के “सियान कुटी“ पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह

    रायपुर 16 जनवरी 2024/    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज निःशक्त व बेसहारा बुजुर्गों की देखरेख के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा माना में संचालित “सियान कुटी“ का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां निवासरत वृद्धजनों से उनका हालचाल जाना और यहां उपलब्ध सुविधाओं की उनसे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के संवेदनशील सोच के अनुरूप यहां निवासरत हर बुजुर्ग, महिला-पुरुष की सेवा को अपना सर्वोच्च लक्ष्य मानकर कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने कर्तव्यों का पूर्ण उत्तरदायित्व के साथ निर्वहन करें। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी इस दौरान निरीक्षण में साथ रहें। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने उनके भोजन, आवास, शयन, प्रसाधन जैसी हर सुविधाओं की बारीकी से पड़ताल की और वृद्धजनों से फीडबैक लिया। उन्होंने अधीक्षिका लक्ष्मी माला मेश्राम से इन बुजुर्गों के नियमित स्वास्थ्य जांच, आमोद-प्रमोद गतिविधियां जैसी सुविधाओं के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली। डॉ. सिंह ने कहा है कि इस आयु में पौष्टिक भोजन उच्च गुणवत्ता के साथ सभी को नियमित रूप से मिलता रहे, इसका विशेष ध्यान रखें। उन्होंने आगंतुक पंजी और सुरक्षा विषयक उपायों के संबंध में भी गहनता से जांच परख की है।

  • सुबह ऑक्सीजोन पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह

    सुबह ऑक्सीजोन पहुंचे कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह

    रायपुर 16 जनवरी 2024/   कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज सुबह पंडरी स्थित ऑक्सीजोन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मॉर्निंग वॉक के लिए यहां पहुंच नागरिकों से मुलाकात की एवं उनसे संचालन संबंधी सुझाव भी मांगे। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप भी साथ थे।अल सुबह ऑक्सीजोन परिसर के निरीक्षण भ्रमण के दौरान निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा ने अवगत कराया कि पूर्व में यह ऑक्सीजोन परिसर वन विभाग द्वारा संचालित था, अब इस संपूर्ण परिसर के प्रचालन संबंधी व्यवस्थाओं में उन्नयन की गतिविधियां रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम द्वारा की जाएगी। कलेक्टर डॉ. सिंह ने अधिकारियों से कहा कि चरणबद्ध रूप से परिसर के रख-रखाव के लिए जरूरी निर्माण कार्य किए जाए एवं हरियाली का ध्यान रखते हुए कांक्रीटीकरण कम से कम किए जाए। उन्होंने पूर्व में बने प्रसाधन कक्षों का रखरखाव कर इसे भी संचालन योग्य बनाने के निर्देश दिए है।

  • कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने महाराजबंध तालाब में बन रहे एस.टी.पी. का किया निरीक्षण

    कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने महाराजबंध तालाब में बन रहे एस.टी.पी. का किया निरीक्षण

    रायपुर 16 जनवरी 2024/     कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज शहर के महाराजबंध तालाब में निर्माणाधीन एस.टी.पी. का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तय समय सीमा में प्रोजेक्ट पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, स्मार्ट सिटी के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री उज्जवल पोरवाल भी उनके साथ थे।निरीक्षण भ्रमण के दौरान रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों ने अवगत कराया कि लगभग 10 करोड़ रूपए की लागत से निर्माणाधीन इस एस.टी.पी. की क्षमता 3 एम.एल.डी. है तथा इसका निर्माण कार्य जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा, साथ ही निर्माण एजेंसी द्वारा इस एस.टी.पी. का पांच साल तक ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस भी किया जाएगा।कलेक्टर ने तय समय के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक (ई. एंड टी.) श्री पी.के पंचायती, असिस्टेंट मैनेजर श्री योगेन्द्र साहू भी उपस्थित थे।

  • कलेक्टर पहुंचे प्रयास बालक-बालिका आवासीय विद्यालय

    कलेक्टर पहुंचे प्रयास बालक-बालिका आवासीय विद्यालय

    रायपुर 16 जनवरी 2024/ कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने सोमवार शाम को प्रयास बालक एवं बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के बीच पहंुचे। उन्होंने विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान कहा कि सफल वही होता है जो हर परिस्थिति में बिना विचलित हुए अपने कार्य में लगा होता है। आप लोगों ने जो लक्ष्य तय किया है उसके लिए टाईम टेबल बनाकर नियमित रूप से पढ़ाई करें, निश्चित ही सफलता मिलेगी। उन्होंने विद्याथियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कलेक्टर ने सड्डू स्थित प्रयास आदर्श आवासीय बालक विद्यालय के रसोई घर में जाकर खाद्य पदार्थ का भण्डारण देखा। यहीं नही वे स्वयं टेबल पर जाकर भोजन किया। उनके साथ नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा और जिला पंचायत के सीईओ श्री विश्वदीप भी उपस्थित थे। साथ ही भोजन की गुणवत्ता बेहतर करने और पौष्टिक खाद्य पदार्थ शामिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रों की मेस कमेटी बनाने के निर्देेश दिए। साथ ही सब्सिडी दर पर कैंटीन शुरूआत करने का सुक्षाव भी दिया। कलेक्टर ने शौंचालय दुरूस्त करने सहित शिक्षकों की समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।कलेक्टर डॉ सिंह गुढ़ियारी स्थित प्रयास आदर्श कन्या आवासीय विद्यालय भी पहंुचे और छात्राओं से पढ़ाई सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि कम्प्यूटर एवं कम्प्यूटर शिक्षक की व्यवस्था कर ली जाए। साथ ही गुणवत्ता पूर्वक भोजन प्रदान किया जाए। जिन विषयों के शिक्षकों की जरूरत है, इनकी जल्द नियुक्ति की जाए। साथ ही जिस कोंिचंग संस्था मार्ग दर्शन दे रही कि उन्हे निर्दंेशित करें कि शिक्षक बार-बार बदले ना जाए। लाईब्रेरी प्रतिदिन खुले रहें ताकि बच्चों को असुविधा ना हो और सभी वर्ष के अनसॉल्ड पेपर भी उपलब्ध कराए। छात्रावास में सुरक्षा का पुख्ता  इंतजाम किया जाए परिसर में आने वाले बाहरी व्यक्ति के जांच करने के पश्चात ही प्रवेश करने दिया जाए। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

  • 110 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का रिकार्ड का श्रेय पूर्व कांग्रेस सरकार को

    110 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी का रिकार्ड का श्रेय पूर्व कांग्रेस सरकार को

     रायपुर/ 16 जनवरी 2024। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस की सरकार ने 1 नवंबर से 27 लाख से अधिक किसानों से प्रति क्विंटल 20 क्विंटल लगभग 2800 रु की कीमत में 135 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी करने लक्ष्य तय किया था और इस दिशा में चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले ही किसानों को भुगतान हेतु राशि, बारदाना, ट्रांसपोर्टिंग और किसानों को टोकन देने की व्यवस्था किया था। जिसका ही परिणाम है आज 110 लाख मैट्रिक टन धान की  खरीदी संभव हो सका है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि चालू खरीफ सीजन में धान खरीदी में वर्तमान सरकार का कोई योगदान नहीं है, पूर्व सरकार के द्वारा की गई व्यवस्थाओं के चलते धान खरीदी हो रहा है। राज्य सरकार को धान खरीदी की तिथि में 2 महीने की बढ़ोतरी करना चाहिए। धान संग्रहण केन्द्रों में अभी किसानों को मांग अनुसार टोकन नहीं दिया जा रहा है बारदाना नहीं दिया जा रहा है कहीं-कहीं पर तौल को लेकर भी विवाद हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि वर्तमान सरकार किसानों से धान खरीदना नहीं चाहती है इसलिए इस प्रकार की अव्यवस्था फैलाकर किसानों को धान बेचने से रोक रही है ।   सही मात्रा में किसानों से धान की खरीदी होगी तो इस बार धान खरीदी 135 लाख मीट्रिक टन से ऊपर होगा। अभी भी प्रदेश में लगभग 7 लाख से अधिक किसान धान नही बेच पाए है। जब तक प्रदेश के अंतिम किसान से धान की खरीदी नहीं हो जाती तब तक धान खरीदी होनी चाहिए।