प्लेइंग XI में न होकर भी खुद को मैदान से दूर नहीं रख पाए विराट कोहली, फील्डिंग पर उतरे

नई दिल्ली , 02 अगस्त 2023 /
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में आराम दिया गया. लेकिन विराट कोहली दोनों मैचों में टीम का मनोबल बढ़ाते दिखाई दिए. दूसरे वनडे में वह जहां साथी खिलाड़ियों के लिए पानी की बोतल मैदान पर लेकर पहुंचे थे वहीं तीसरे और आखिरी वनडे में तो वह सब्सीट्यूट फील्डर बनकर टीम के साथ फील्डिंग करते दिखाई दिए. प्लेइंग XI में न होकर भी खुद को मैदान से दूर नहीं रख पाए विराट कोहली, फील्डिंग पर उतरे
पूर्व कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 वनडे मैचों में प्लेइंग XI से बाहर रखकर आराम देने की कोशिश की गई थी. लेकिन मौका मिलते ही कोहली फील्डिंग पर तैनात हो गए.
विराट कोहली के फैन्स ने उनसे ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं, जिस पर फैन्स अपना प्यार लुटा रहे हैं. कुछ फैन्स का कहना है कि विराट कोहली मैदान से दूर नहीं रह सकते. मंगलवार को जब विंडीज की पारी का 18वां ओवर प्रगति पर थी, तब कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे थे. इस दौरान मैदान पर विराट कोहली फील्डिंग पर तैनात थे | हालांकि फिलहाल यह जानकारी नहीं है कि मैदान से टीम का कौन सा खिलाड़ी बाहर गया था, जिसकी जगह विराट बतौर सब्सीट्यूट फील्डर मैदान पर आए थे. टीम इंडिया तीसरे और आखिरी वनडे में 352 रनों के विशाल लक्ष्य को बचाने उतरी थी, जिसे उनसे बखूबी डिफेंड कर लिया और मेजबान टीम को सिर्फ 151 रनों पर ढेर कर 200 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत की बदौलत भारत ने मेजबान टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी है वेस्टइंडीज की टीम साल 2007 के बाद से भारत के खिलाफ कोई भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है. यह लगातार 13वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज है, जिसमें उसे भारत से हार का सामना करना पड़ा है. इस बार भारतीय टीम मैनेजमेंट ने विंडीज को यहां मौका दिया था क्योंकि उसने अपने स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस सीरीज में खेल से दूर ही रखने का फैसला किया. ये दोनों खिलाड़ी अंतिम 2 वनडे में टीम का हिस्सा नहीं थे.
पहले वनडे में दोनों ही स्टार खिलाड़ी खेले थे लेकिन तब वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 114 रनों पर सिमट गई थी, तो भी टीम मैनेजमेंट ने इन दोनों के बगैर ही यह मैच जीतने मन बनाया था. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बैटिंग क्रम को पुछल्ले बल्लेबाजों के स्थान तक धकेल दिया था. हालांकि विंडीज ने उस मैच में भारत के 5 बल्लेबाजों को आउट कर दिया तो रोहित शर्मा को नंबर 7 पर तब बैटिंग के लिए उतरना पड़ा था. लेकिन तब भी विराट की जरूरत टीम को नहीं पड़ी थी. इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों के बगैर ही यह सीरीज खेलने का फैसला किया गया |