Day: May 9, 2023

  • अपर कलेक्टर  पदमिनी भोई साहू ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं

    अपर कलेक्टर पदमिनी भोई साहू ने जनदर्शन में सुनी आमलोगों की समस्याएं

    दुर्ग 9मई 2023/

    अपर कलेक्टर श्रीमती पदमिनी भोई साहू ने आज जनदर्शन में कई आवेदनों का मौके पर ही त्वरित निराकृत करते हुए अन्य आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर जनदर्शन में आज 142 आवेदन प्राप्त हुए।
    खम्हरिया निवासी ने अपने बच्चे के इलाज के दौरान पल्स अस्पताल भिलाई द्वारा की जा रही राशि की मांग के संबंध में अपर कलेक्टर से शिकायत की। उन्होंने अवगत कराया कि बेटी का सम्पूर्ण इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा किया जा रहा है, फिर भी पल्स अस्पताल भिलाई द्वारा इलाज के लिए नगद जमा करने एवं दवाईयां मंगवाई जा रही है। इस पर अपर कलेक्टर ने मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    बोरसी भांठा के समस्त वार्डवासी ने सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित मकान एवं दुकान का मुआवजा राशि की मांग की। वार्डवासीयों ने बताया कि वार्ड 50 बोरसी भांठा में सड़क चौड़ीकरण होने के कारण 28 परिवारों का मकान एवं दुकान प्रभावित हुआ है, जिनकी मुआवजा राशि अभी तक प्रदान नही की गई है। इस पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार दुर्ग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    ग्राम पंचायत डुमरडीह में मनरेगा के तहत भाठा तालाब में अवैध मुरूम खनन की शिकायत की। बताया गया कि तालाब में जेसीबी लगाकर अवैध मुरूम खनन कर सरपंच द्वारा बेचा जा रहा है। इस पर संबंधित अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए।

    ग्राम चिंगरी निवासी ने श्रम विभाग द्वारा संचालित असंगठित कर्मकार प्रसुति सहायता योजना के तहत प्राप्त होने वाली राशि के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। उनके द्वारा प्रसुति सहायता योजना के तहत संबंधित विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया था। छह माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनको राशि प्राप्त नही हुई है। इस संबंध में उन्होंने विभाग से भी संपर्क किया, लेकिन फंड न होनेे की जानकारी दी। इस पर अपर कलेक्टर ने श्रम विभाग के अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।

    वार्ड क्रमांक 19 कैलाश नगर तितुरडीह में नाली सफाई का कार्य नियमित नही होने की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वार्डवासियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नाली का बहाव सही नही होने के कारण नाली का गंदा पानी सभी के घरों में घुस जा रहा है। जिसके कारण गंदे पानी से स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही कीड़े मकौडे का भी डर बना रहता है। इस पर अपर कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम दुर्ग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
    रूआबांधा वार्डवासियों ने बस्ती का रजिस्टीकरण किए जाने के लिए आवेदन किया।  उनका कहना है कि रूआबांधा बस्ती बहुत पुरानी बस्ती है, जहां लगभग 50 वर्षो से मजदूर बस्ती में निवासरत है। यहां अधिकांश लोग रोजी मजदूरी कर अपना घर चलाते हैं। वह एक स्थाई व्यवस्थित चाहते हैं। इस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

    भाटापारा कोहका भिलाई द्वारा भेलवा तालाब का सीमांकन कराने एवं अवैध कब्जा हटाने, ग्राम अंडा तालाब से द्ववारिका डीह पहंुच मार्ग में भ्रष्टाचार की शिकायत, राजस्व अभिलेख में रिकार्ड दुरूस्ती आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कराने, गयाबाई पूर्व माध्यमिक शाला गया नगर में स्थित पुराने वृक्ष को कटवाने, झुग्गी झोपड़ी पट्टा दिलाने, अवैध कब्जा, भूमिआबंटन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।

  • धान की खेती से हटकर किसान अपने खेतों में उगा रहे है दूसरी फसलें

    धान की खेती से हटकर किसान अपने खेतों में उगा रहे है दूसरी फसलें

    यगढ़, 9 मई2023

    कुछ समय पहले तक छत्तीसगढ़ के किसान धान की फसल के अलावा दूसरी फसलों के बारे में सोचते भी नहीं थे। लेकिन मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई जनहितकारी योजनाओं के चलते किसान अब धान के बदले दूसरी फसलों के लिए प्रोत्साहित हो रहे है। क्योंकि धान के अलावा अन्य फसलों को उगाने के लिए शासन छत्तीसगढ़ के किसानों को सब्सिडी दे रही है।

    इस योजना से प्रोत्साहित होकर ग्राम बोन्दा विकासखण्ड पुसौर के किसान श्री तेजराम गुप्ता ने अपने खेतों में सूरजमुखी फसल लगाकर दोहरा लाभ उठाने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि उनके पास कुल जमीन 4.130 हे. है। वे सभी में खरीफ  में धान की खेती करते हैं एवं रबी में 2 हे. में धान की खेती करते थे। इस रबी मौसम में ग्रा.क ृ.वि.अधि. श्री एच.के.साहु द्वारा धान फसल के बदले में सूरजमुखी फसल के बारे में बताया गया तथा उनके द्वारा दी गई जानकारी से प्रभावित होकर उन्होंने 2 हे. में सूरजमुखी लगाने का निश्चय किया। कृषि विभाग से उन्हें बीज सुक्ष्म पोषक तत्व एवं कीटनाशक नि:शुल्क प्रदाय किया गया। साथ ही उन्होंने 5 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट स्वयं से क्रय करके उपयोग किया।

    किसान श्री तेजराम गुप्ता ने बताया कि खेत की तैयारी के लिये 3 गहरी जुताई एवं 2 बार रोटावेटर से जुताई करके खेत तैयार किया गया। बीज की बुवाई के समय वर्मी कम्पोस्ट को अच्छी तरह खेत में मिलाने के बाद बीज की लाईन से बुवाई किया गया। जिसमें इसके कुछ दिन पश्चात विभागीय अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया एवं उचित सलाह दिया गया। जिसमें क्षेत्रीय ग्रा.कृ.विअधि. की सहभागिता निरंतर बनी रही। बीज बुवाई के 25-30 दिन बाद निंदाई गुडाई एवं मिट्टी चढ़ाने का काम किया गया। समय-समय पर आवश्यकता अनुसार सिंचाई किया गया। इसमें धान की तुलना में बहुत की कम मात्रा में पानी की आवश्यकता हुई। कीट व्याधि के नियंत्रण के लिये क्लोरोपाईरीफास एवं एजाडिरेक्टीन 1500 पी.पी.एम.का छिड़काव किया गया। वर्तमान में फसल काटने योग्य हो चुका है एवं फसल की उपज काफी अच्छी हुई है। उन्होंने बताया कि इस फसल से काफी मात्रा में लाभ होने की उम्मीद है। किसान श्री तेजराम गुप्ता द्वारा सूरजमुखी की फसल अपनाने में उनकी आय में वृद्धि होगी एवं फसल चक्र होने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति में वृद्धि हुई है। साथ ही साथ खेती की वैज्ञानिक विधियों को किसानों के द्वारा अपनाया जा रहा है।

  • चुनावी कार्यो के तहत गुरुकुल विद्यालय पुराने आईटीआई भवन गौरेला में होगा स्थानांतरित

    चुनावी कार्यो के तहत गुरुकुल विद्यालय पुराने आईटीआई भवन गौरेला में होगा स्थानांतरित

    गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 मई 2023/आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के कार्यों के लिए शासकीय गुरुकुल विद्यालय गौरेला का उपयोग किया जाना है। इसे ध्यान में रखते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र से गुरुकुल विद्यालय को पुराने आईटीआई भवन गौरेला में स्थानांतरित किया जाना है। विद्यालय सुविधाजनक और सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज पुराने आईटीआई भवन का निरीक्षण कर भवन के नवीनीकरण के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा भवन का प्लास्टर, साफ-सफाई, रंग-रोगन, फर्नीचर आदि के लिए स्टीमेट शीघ्र तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा को बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं हो, इसे ध्यान में रखते हुए दो पालियों में कक्षाएं लगाने सहित सभी आवश्यक तैयारियां शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद रूप तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ ललित शुक्ला, आईटीआई के प्राचार्य श्री दिलीप आर्मो सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

  • कलेक्टर ने सोन नदी में चल रहे सफाई एवं सौंदर्यीकरण का किया निरीक्षण

    कलेक्टर ने सोन नदी में चल रहे सफाई एवं सौंदर्यीकरण का किया निरीक्षण

    गौरेला पेंड्रा मरवाही, 09 मई 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज भाड़ी और सकोला के बीच बहने वाली सोननदी में मनरेगा के तहत चल रहे सफाई एवं सौदर्यीकरण का निरीक्षण किया। उन्होने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर बरसात लगने से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सड़क की दोनो तरफ नदी तट का समतलीकरण, मिट्टी का कटाव रोकने तटबंध बनाने, पचरी निर्माण, गार्डन, प्लांटेशन, बैठने के लिए चबूतरा निर्माण आदि के निर्देश दिए। यहां पुल के पास नदी के बीच में शिवलिंग स्थापित है। यह स्थान जन आस्था का केंद्र है, यहां लोग अस्थि विसर्जन भी करते है। बसंत पंचमी में यहां मेला लगता है। सावन के महीने में शिव भक्त कांवरिया यहां जल चढ़ाने आते है। कलेक्टर ने जन भावनाओं के अनूरूप नदी का साफ-सफाई, सौदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण के निर्देश दिए, ताकि यहां लबालब पानी भरा रहे। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ पेंड्रा श्री नारद मांझी, एपीओ मनरेगा श्री डी रवि कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

  • मुख्यमंत्री के राजनांदगांव प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम सिंघोला में तैयारी का लिया जायजा

    मुख्यमंत्री के राजनांदगांव प्रवास के मद्देनजर कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम सिंघोला में तैयारी का लिया जायजा

    राजनांदगांव 09 मई 2023।

    मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल राजनांदगांव प्रवास के दौरान राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम सिंघोला में आयोजित माँ भानेश्वरी जयंती महोत्सव एवं सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा ने आज ग्राम सिंघोला में कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने  माँ भानेश्वरी मंदिर का अवलोकन किया। कलेक्टर ने अधिकारियों को पंडाल, पेयजल, पार्किंग सहित अन्य व्यवस्था करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे

  • साग-सब्जी के अलावा स्वीटकार्न की खेती से किसानों को हो रही है अतिरिक्त आमदनी

    साग-सब्जी के अलावा स्वीटकार्न की खेती से किसानों को हो रही है अतिरिक्त आमदनी

    बीजापुर 09 मई 2023

    जिले के किसान अब धान पर ही निर्भर न होकर उन्नत कृषि एवं फसल परिवर्तन को अपनाकर अपनी आजिविका में वृद्धि कर रहे है, किसानों को प्रेरित करने कृषि विभाग जमीनी स्तर पर प्रयास कर नए-नए तकनीक और शासन की विभिन्न योजनाओं से किसानों को लाभान्वित कर रहे है, जिससे किसान खेती-किसानी में उत्तरोत्तर वृद्धि कर अपनी आजिविका एवं आमदनी को बढ़ा रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाएं किसानों के आर्थिक विकास में सहायक बन रही। राज्य के किसानों की भाति बीजापुर जिले के किसान की योजनाओं से लाभान्वित होकर कृषि कार्य में रुचि लेकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे है। ऐसे ही एक किसान ग्राम बैदरगुड़ा निवासी श्री जगमोहन भगत जो शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन बड़ी आसानी से और पहले से बेहतर कर पा रहा है। किसान जगमोहन भगत के 30 वर्षीय पुत्र श्री राजनाथ भगत ने बताया कि हमारे पास 5 एकड़ जोत भूमी है, जिसमें खरीफ में धान बोए थे जिसमें 80 क्विंटल धान का उत्पादन हुआ। सिंचाई का पर्याप्त स्त्रोत है धान को सोसायटी में बेचे है और राजीव गांधी किसान-न्याय योजना से खेती किसानी में बड़ी सहूलियत हो रही है। वहीं कृषि विभाग की ओर से नई तकनीक और संसाधनों की प्राप्ति से साग-सब्जी में सालाना एक  लाख रुपए से अधिक की अतिरिक्त आमदनी हो जाती है, विभाग द्वारा तार फेसिंग  स्प्रींकलर डीप, उन्नत बीज के अलावा तकनीकी मार्गदर्शन समय-समय पर दी जाती है।

    स्वीटकार्न की खेती से भी मिला अतिरिक्त आमदनी-

    राजनाथ भगत ने बताया कृषि विभाग के मार्गदर्शन में कुछ हिस्सों में स्वीटकार्न लगाया था। जिसका फसल काफी अच्छा हुआ। बहुत ही थोड़े जगह में लगाने के बावजूद आठ हजार रुपए का स्वीटकार्न बेचा हूॅ। आगामी वर्ष में वृहदस्तर पर स्वीटकार्न की खेती करुंगा। स्वीटकार्न मेरे लिए नया अनुभव था कुल 6 क्विंटल का उत्पादन हुआ। जिसे में स्थानीय बाजार में बेचा हूॅ। विभाग के सतत मार्गदर्शन से फसल परिवर्तन एवं नए-नए नगदी फसल से आमदनी में वृद्धि हो रही है। कृषि विभाग के सहयोग और मार्गदर्शन से धान के अलावा अन्य फसल से आमदनी में इजाफा हो रहा है और कृषि के प्रति अन्य किसानों का भी रुझान बढ़ रहा है।

  • चिल्हाटी गौठान में उत्तरप्रदेश से पहुंचे उप संचालक कृषि ने किया गोधन और मिलेट मिशन योजना की सराहना

    चिल्हाटी गौठान में उत्तरप्रदेश से पहुंचे उप संचालक कृषि ने किया गोधन और मिलेट मिशन योजना की सराहना

    उत्तर बस्तर कांकेर, 09 मई 2023

    कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के किसानों को लघु धान्य फसलों कोदो, कुटकी, रागी की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। उत्तरप्रदेश के जिला जानपुर से पहुंचे उप संचालक कृषि जयप्रकाश सिंह ने कांकेर जिले में संचालित गोधन न्याय योजना और मिलेट मिशन योजना का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना एवं मिलेट मिशन योजना की सराहना की। जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के मॉडल गौठान चिल्हाटी के भ्रमण के दौरान गौठान के नोडल अधिकारी टीएस ध्रुव ने उत्तरप्रदेश के उप संचालक जयप्रकाश सिंह को गौठान में संचालित विभिन्न मल्टीएक्टिविटी गतिविधियों की जानकरी दी। इस दौरान उप संचालक सिंह ने कहा कि गोधन न्याय योजना के माध्यम से ग्रामीणों की भागीदारी पशुधन और गौठान में विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधि जैसे जैविक वर्मी खाद उत्पादन, मुर्गी पालन, बतख पालन, सुकर पालन, मछली पालन, सब्जी उत्पादन सहित विभिन्न प्रकार के आजीविका को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार की यह योजना देश में अलग पहचान बना चुका है।

    उप संचालक कृषि जयप्रकाश सिंह ने कहा कि इस योजना से हम न सिर्फ खेती किसानी और आजीविका का बेहतर समाधान प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि इसके जरिए रासायनिक खाद और कीटनाशक का खेती में अंधाधुध तरीके से हो रहे उपयोग से भूमि की घटती उर्वरकता शक्ति खाद्यान्न पदार्थों की विषाक्तता पर्यावरण को हो रहे नुकसान और ग्लोबल वार्मिंग जैसे कई समस्या को काफी हद तक कम कर सकते हैं। धान के बदले अन्य लाभकारी फसल के रूप में कांकेर जिले के किसानों द्वारा लघु धान्य फसल जैसे कोदो-कुटकी-रागी की खेती भी काबिले तारीफ है। यहां मिलेट मिशन की प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापना की गई है, जिससे कांकेर जिले के किसानों सहित प्रदेश के किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा, यह बात जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम चिल्हाटी में आदर्श गौठान और महिला स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित आय मूलक गतिविधियों के मुआयना के दौरान कही। निरीक्षण के दौरान उप संचालक कृषि एनके नागेश, सहायक संचालक कृषि जितेंद्र कोमरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संजय मंडावी, पशु चिकित्सा अधिकारी टीकम ठाकुर, ग्राम सरपंच प्रतिभा सलाम, गौठान समिति अध्यक्ष महेश सलाम, सहित महिला समूह के सदस्य उपस्थित थे

  •  नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड नई दिल्ली एवम राज्य शासन के बीच हुआ अनुबंध।

     नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड नई दिल्ली एवम राज्य शासन के बीच हुआ अनुबंध।

    रायपुर-09 मई 2023 नलवा स्पेशल स्टील लिमिटेड ने तहसील तमनार जिला रायगढ़ में लगभग 450 करोड़ रुपए निवेश के साथ स्क्वायर एवं रेक्टेंगुलर पाइप निर्माण हेतु प्लांट लगाने के लिए आज छत्तीसगढ शासन के साथ एम. ओ यू किया। इसमें

    6,00,000 टन प्रतिवर्ष उत्पादन का लक्ष्य रखा गया हैं। नए संयत्र लगाने के लिए छत्तीसगढ सरकार के साथ हुए एम.ओ यू पर शासन की ओर से श्री भुवनेश यादव सचिव वाणिज्य एवम उद्योग और कंपनी की ओर से श्री प्रदीप टंडन ने हस्ताक्षर किए। प्रदीप टंडन में बताया की प्लांट स्थापित होने और उसके संचालन में क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार के नये अवसर प्रदान होंगे और यह उद्योग क्षेत्र के विकास में सहभागी बनेगा।नलवा स्पेशल स्टील जिंदल ग्रुप की सहयोगी कंपनी है |

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

  • मुख्य सचिव ने की जल संसाधन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा

    मुख्य सचिव ने की जल संसाधन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा

    रायपुर, 09 मई 2023/मुख्य सचिव  अमिताभ जैन ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में राज्य शासन की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं के क्रम में जल संसाधन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यो की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को राम-वन-गमन पर्यटन परिपथ के तहत किए जा रहे कार्यों में और प्रगति लाने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सिंचाई, घरेलू और अन्य प्रयोजन हेतु राजस्व वसूली की उपलब्धियों एवं लक्ष्यों के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाले महत्वपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी मौजूद थे।मुख्य सचिव ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा है कि जल उपयोग के संबंध में उद्योगों से वसूली हेतु बेहतर प्रबंधन किए जाए। इसी तरह से भू-जल निकासी के प्रयोजनों के संबंध में नियमानुसार कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में प्रदेश की वृहद एवं मध्यम सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत चिन्हित जलाशयों में पर्यटन गतिविधियों के संबंध में उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले चार वर्षों में सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत करीब 1036 कार्यों को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए लगभग 4451 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इन सिंचाई योजनाओं से 2 लाख 36 हजार 338 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है। बैठक में राम-वन-गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर वेलकम गेट, साइन बोर्ड लगाने तथा योजना के तहत कार्यों को पूर्ण करने के लिए और गति लाने एवं विभिन्न विभागों से आवश्यक समन्वय के साथ काम करने के निर्देश पर्यटन विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जल संसाधन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के सचिव  अन्बलगन पी., वित्त विभाग के सचिव  अंकित आनंद, संचालक संस्कृति श्री विवेक आचार्य सहित जल संसाधन, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के अन्य अधिकारी शामिल हुए।

  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की राज्य स्तरीय स्वीकृति  एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

    प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न

    रायपुर, 09 मई 2023/ मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास मिशन (शहरी) के अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों में स्वीकृत परियोजनाओं के आवासों के संबंध में विस्तृत जानकारी अधिकारियों से ली। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के घटक हितग्राहियों द्वारा स्वयं आवास निर्माण के अंतर्गत परियोजनाओं की स्वीकृति के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की जानकारी अधिकारियों ने दी। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि योजना के अंतर्गत हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण (बीएलसी) के अंतर्गत दो लाख 22 हजार 174 आवास स्वीकृत किए गए है। स्वीकृत आवासों के तहत अब तक एक लाख 7 हजार 963 आवासों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह से योजना के तहत भागीदारी में किफायती आवास निर्माण (एएचपी) के तहत 40503 आवास स्वीकृत किए गए है। जिसमें से एक लाख 12 हजार 406 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष आवासों का कार्य प्रगति पर है। बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के विशेष सचिव श्री अयाज तम्बोली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य शहरी विकास अभिकरण श्री सौमिल रंजन चौबे सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।