शुभमन गिल ने खत्म किया गाबा का मलाल, नर्वस नाइंटीज का हुए थे शिकार


नई दिल्ली,11 फरवरी 2023 /
इंदौर टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को सीरीज के आखिरी और अहम टेस्ट में टक्कर दे रही है. अहमदाबाद में पहले दिन से ही कंगारू टीम मेजबानों पर हावी नजर आई. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 480 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. लेकिन रोहित शर्मा ने पिछले टेस्ट में शुभमन गिल को टीम में शामिल किया. जिन्हें 2020-21 बॉर्डर गावस्कर सीरीज का बदला ऑस्ट्रेलिया से लेना था हम शुभमन गिल की बात कर रहे हैं. इस खिलाड़ी के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी शानदार रही है. गिल ने कमाल की निरंतरता दिखाते हुए शतकों में डील की है. चाहे टेस्ट हो, वनडे हो या फिर टी20. तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी का बल्ला आग उगलता नजर आया है शुभमन ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था. हालांकि, उससे पहले भी वह टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके थे. उन्होंने अपनी टीम के लिए 2 साल पहले मुश्किल समय में शानदार प्रदर्शन किया था टीम इंडिया के लिए 2020-21 बॉर्डर गावस्कर सीरीज में इंजरी एक बड़ी समस्या बनी हुई थी. उस दौरान कुछ युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया था. उसमें से एक नाम शुभमन गिल का भी था. गिल ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. लेकिन 3 साल से ऑस्ट्रेलिया से इस खिलाड़ी को बदला लेना था |


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *