PM मोदी ने वाराणसी में ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन किया

0

नई दिल्ली,19 नवम्बर 2022\ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में ‘काशी तमिल संगम’ के आयोजन स्थल पर पहुंचे, इस मौके पर उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नजर आए. पीएम ने काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एंफीथिएटर परिसर में काशी-तमिल संगमम का उद्घाटन किया. इस दौरान वह तमिलनाडु के प्रमुख मठ मंदिरों के अधीनम (महंत) को सम्मानित करेंगे. साथ ही तमिल प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्रों से संवाद भी किया. प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दो बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचें, यहां से वह हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड तक गए. समारोह में प्रधानमंत्री काशी से तमिलनाडु के अटूट रिश्तों पर आयोजित प्रदर्शनी व मेले का भी शुभारंभ किया. प्रधानमंत्री व तमिलनाडु से आए अतिथियों का स्वागत नादस्वरम से किय़ा गया. प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल पर लगभग पौने दो घंटे रहे. स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री तमिल भाषा में लिखी गई धार्मिक पुस्तक तिरुक्कुरल व काशी-तमिल संस्कृति पर लिखी पुस्तकों का विमोचन करने के बाद बाद तमिलनाडु से आए 210 स्टूडेंट से संवाद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से बीएचयू तक 44 मजिस्ट्रेट लगाए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती कर गई गई थी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *