एक दिन पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होगा: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान


इस्लामाबाद,04 अक्टूबर 2022 /
पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान पीएमएल-एन और पीपीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और देश का कर्ज बढ़ाया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ऊपर हुए कातिलाना हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी एक दिन पहले ही लग गई थी कि उन पर अटैक होने वाला है। अस्पताल के अंदर से देश को संबोधित करते हुए इमरान खान ने कहा, “मुझे एक दिन पहले ही पता चल गया था कि मुझ पर हमला होगा।” इमरान ने बताया कि उनके पैर में चार गोलियां लगी हैं। बता दें कि पंजाब प्रांत के वजीराबाद में एक विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख के काफिले पर हमला किया गया था और खान के पैर में गोली लगी थी। हमले में एक शख्स की मौत हो गई है तथा कम से कम 10 लोग जख्मी हो गए हैं। अपने संबोधन के दौरान इमरान ने कहा, “मैं हमले की डिटेल के बारे में बाद में बताऊंगा। लेकिन मुझे [हमले] से एक दिन पहले पता चला कि उन्होंने वजीराबाद में मुझे मारने की योजना बनाई।”

इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं खान (70) की पार्टी ने दावा किया कि यह ‘‘हत्या का प्रयास’’ था। पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास यह घटना उस समय हुई जब खान जल्दी चुनाव कराने की अपनी मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च का नेतृत्व कर रहे थे। पीटीआई प्रमुख इमरान खान ने अपने संबोधन के दौरान पीएमएल-एन और पीपीपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों दलों ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया और देश का कर्ज बढ़ाया। उन्होंने कहा कि एनआरओ के जरिए दोनों पार्टियों के नेताओं को राहत दी गई है। इमरान ने कहा, “लोगों ने मुझे वोट दिया क्योंकि वे उनसे तंग आ चुके थे [लेकिन सैन्य] प्रतिष्ठान ने फैसला किया कि अब समय आ गया है और उन्होंने मुझे हटवा दिया।” उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठान का इस्तेमाल लोगों पर फैसले थोपने के लिए किया जाता है। इमरान ने कहा, “इस बार, वे चौंक गए कि लोग पिछले 40 वर्षों से चोरी करने वालों के साथ नहीं गए।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *