Tag: You will get discount on goods in shops if you show ink on your finger on the day of voting.

  • मतदान के दिन उंगली पर स्याही दिखाने पर दुकानों में सामान पर मिलेगी छूट

    मतदान के दिन उंगली पर स्याही दिखाने पर दुकानों में सामान पर मिलेगी छूट

     जांजगीर-चांपा ।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ  गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में लोकसभा निर्वाचन में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई नवाचार किए जा रहे हैं। इसके तहत जिला प्रशासन और व्यापार संघ ने पहल करते हुए जिले में 7 मई को मतदान करने वाले को जिले की प्रमुख प्रतिष्ठानों पर खरीददारी में 5 से 40  प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। व्यापारियों की इस पहल की सभी जगह तारीफ हो रही है। चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री ईकाइ नैला-जांजगीर के अध्यक्ष श्री मनोज अग्रवाल ने बताया कि हर नागरिक का वोट मायने रखता है, इसलिए नागरिकों को लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है। इस विशेष छूट की पेशकश कर हम अधिक लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

     जिले में जो दुकानदार मतदान के दिन सामानो में छूट देंगे उनमे ठाकुरदास नेभनदास कपड़ा दुकान मुरारी टहलानी द्वारा 15 प्रतिशत, शारदा एग्रो (कृषि यंत्र के निर्माता) द्वारा 10 प्रतिशत, शिवांश फूड्स नेताजी चौक जांजगीर सुभी आइसक्रीम पार्लर द्वारा 5 प्रतिशत, आनंद आटो हीरो मोटर्स जांजगीर द्वारा सभी गाड़ियों में 1 हजार, सर्विस में 50 प्रतिशत, पार्ट में 5 प्रतिशत, केबीसी सेल्स राजेश अग्रवाल द्वारा सभी सामानों पर 20 प्रतिशत, विकास जनरल स्टोर्स लिंक रोड जांजगीर द्वारा 10 प्रतिशत का एक्स्ट्रा छूट, विकास साड़ी लिंक रोड जांजगीर द्वारा 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट, जैन मोटर्स एथोराइज्ड सर्विस सेंटर द्वारा पार्ट में 5 प्रतिशत, शिवम वस्त्रालय जांजगीर द्वारा 12 प्रतिशत, नरेन्द्र मेडिकल स्टोर्स जांजगीर द्वारा दवाईयों पर 5 से 10 प्रतिशत, नवरंग स्वीट्स द्वारा डिनर में 10 प्रतिशत एवं नोवेल्टी बैंगल्स द्वारा मतदान दिवस के दिन मतदान करके आने वाले को 10 से 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही जिले अन्य दुकानों में 7 मई को मतदान करने वाले को जिले की प्रमुख प्रतिष्ठानों पर खरीददारी में 5 से 40  प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।