Tag: will vote and gave the message of voter awareness by forming a human chain of people.

  • ग्राम पंचायत कटनई में कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

    ग्राम पंचायत कटनई में कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन की मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

      रायपुर 

    भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रायपुर के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के निर्देशन व जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन में जिले में शत प्रतिशत मतदान और मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत आज जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता अभियान जिले के गौठान के पास नवीन तालाब कटनई में रोजगार सहायक विजेन्द्र कश्यप, सचिव नीतू सिंह, बीएफटी परीक्षित लहरें ब्यूरो चीफ जयप्रकाश धिरही एवं मेट गढ़ रामायण कश्यप, सूर्य प्रकाश धिरही, महेन्द्र कश्यप, अमित मार्बल, रंजीत मार्बल, रामकुमारी की उपस्थित में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी मनरेगा श्रमिक, ग्रामवासी, समूह के महिलाओं , देवरी कटनई के मतदाताओं ने ‘‘कोसा कांसा कंचन वोट करेगा जन-जन‘‘ स्वीप की आकर्षक मानव श्रृंखला की आकृति बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही कार्यस्थल पर शपथ दिलाई गई।