Tag: Weight festival and BMI checkup were organized in Anganwadi centers

  • आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार व बीएमआई जांच का किया गया आयोजन

    आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार व बीएमआई जांच का किया गया आयोजन

    जांजगीर-चांपा ।

    सक्षम आंगनबाडी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार प्ररिवर्तन हेतु जन आन्दोलन के रूप में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के द्वौरान एनिमिया, वृध्दि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन व पारदर्शिता एवं कुुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र पोषण थीम पर विभिन्न गतिविधीयां आयोजित की जा रही है।जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत जिले में स्थानीय खाद्य पदार्थ का प्रदर्शन, पिता की भूमिका, छाता रैली एवं कलस्टर अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार व बीएमआई जांच का आयोजन किया गया। जिसमें स्वच्छता एवं पोषण संबंधी जानकारी देकर जन-जन को जागरूक किया गया। स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सब्जी, भांजी, अनाज व खाद्य पदार्थों के सेवन करने से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया। वजन त्यौहार में बच्चों के पिता की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अपने बच्चों का वजन ऊँचाई मापन करवाकर पोषण स्तर जानकार उत्साहित थे। बच्चों के पोषण में मां के साथ-साथ पिता की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है यह संदेश दिया गया।