Vice Chancellor Dr. Chandel honored with the title of "Colonel Commandant" - THE FOURTH MIRROR https://thefourthmirror.com लोकतंत्र का चाैथा आईना Sun, 23 Jun 2024 09:14:31 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://i0.wp.com/thefourthmirror.com/wp-content/uploads/2022/10/cropped-IMG_20221028_135824.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 Vice Chancellor Dr. Chandel honored with the title of "Colonel Commandant" - THE FOURTH MIRROR https://thefourthmirror.com 32 32 203245762 कुलपति डॉ. चंदेल ‘‘कर्नल कमांडेंट’’ की उपाधि से हुए सम्मानित https://thefourthmirror.com/2024/06/23/vice-chancellor-dr-chandel-honored-with-the-title-of-colonel-commandant/ https://thefourthmirror.com/2024/06/23/vice-chancellor-dr-chandel-honored-with-the-title-of-colonel-commandant/#respond Sun, 23 Jun 2024 09:14:31 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=41144 रायपुर । इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को आज यहां राष्ट्रीय...

The post कुलपति डॉ. चंदेल ‘‘कर्नल कमांडेंट’’ की उपाधि से हुए सम्मानित first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
रायपुर ।

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल को आज यहां राष्ट्रीय कैडेट कोर (एन.सी.सी.) द्वारा ‘‘कर्नल कमांडेन्ट’’ मानद रैंक प्रदान की गई। भारत सरकार की अनुशंसा पर डॉ. चंदेल को छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश एन.सी.सी. निदेशालय, भोपाल के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने कर्नल कमांडेन्ट की मानद उपाधि से अलंकृत किया। कृषि महाविद्यालय रायपुर के सभागार में आयोजित अलंकरण समारोह में महाजन द्वारा डॉ. चंदेल को कर्नल कमांडेन्ट की मानद उपाधि तथा नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर  विक्रम सिंह चौहान, ग्रुप कमांडेंट रायपुर, कर्नल श्री जी.एस. सिखरवार, डेप्युटी ग्रुप कमांडर, रायपुर और कर्नल  सुमेर सिंह, आफिसर कमांडिंग 5 सीजी सीटीआई, रायपुर भी मौजूद थे। एनसीसी के अधिकारियों ने डा चंदेल की वर्दी पर बैच, स्टार और अशोक चक्र लगाकर तथा सिर कैप पहनाकर कर्नल कमांडेंट की रैंक से सम्मानित किया। मेजर जनरल  अजय महाजन ने डॉ. चंदेल को उनकी नई भूमिका हेतु बधाई और शुभकामनाएं दीं। एन.सी.सी. के अधिकारियों ने इस अवसर पर डॉ. चंदेल को एन.सी.सी. की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

मेजर जनरल अजय कुमार महाजन ने इस अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स को संबोधित कर देश के विकास में सहभागी बनने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर से जुड़कर अपना कैरियर अच्छा बना सकते हैं। एन.सी.सी. के कैडेट्स को भारतीय थल सेना, जल सेना तथा वायु सेना की भर्तियों में प्राथमिकता दी जाती है। अग्निवीर योजना के तहत भी एन.सी.सी. कैडेट्स को वरीयता प्रदान की जाती है। इसी प्रकार टाटा, रिलायंस आदि प्रतिष्ठित कम्पनियों में भी एन.सी.सी. के कैडेट्स को प्राथमिकता दी जाती है। श्री महाजन ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय कैडेट कोर से देश के 17 लाख युवा जुड़े हैं और आगामी वर्ष 2025 तक 20 लाख युवाओं को एन.सी.सी. से जोड़ने की योजना है।

समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ. चंदेल ने कहा कि एन.सी.सी. कर्नल कमांडेंट की उपाधि मिलना उनके लिए अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि तन पर एन.सी.सी. की वर्दी, सिर पर कैप, बैच एवं अशोक चक्र के अलंकरण से मैं बहुत गौरवान्वित तथा भाव विव्हल हूँ। उन्होंने कहा कि मैं इस वर्दी और तमगे की मर्यादा को अक्षुण्ण रखने का प्रयास करूंगा। डॉ. चंदेल ने कहा कि वर्तमान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत रायपुर, कवर्धा, राजनांदगांव और जगदलपुर महाविद्यालयों में एन.सी.सी. इलेक्टिव कोर्स संचालित किये जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत 450 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आगामी वर्षां में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित सभी महाविद्यालयों में एन.सी.सी. इलेक्टिव कोर्स शुरू किये जाने की योजना है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा एन.सी.सी. सेवा संचालित करने वाले विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कर्नल कमांडेन्ट की उपाधि से सम्मानित किया जाता है। डॉ. चंदेल इस वर्ष छत्तीसगढ़ में एन.सी.सी. कर्नल कमांडेन्ट की उपाधि से सम्मानित किये जाने वाले एकमात्र कुलपति हैं। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ. (मेजर) जी.के. श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के मुख्यालय स्थित समस्त महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, प्राध्यापक, वैज्ञानिक एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे एवं कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं विद्यार्थीगण वर्चुअल माध्यम से जुडे़।

The post कुलपति डॉ. चंदेल ‘‘कर्नल कमांडेंट’’ की उपाधि से हुए सम्मानित first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/06/23/vice-chancellor-dr-chandel-honored-with-the-title-of-colonel-commandant/feed/ 0 41144