Tag: Vehicles are getting stuck in the potholes at Sharda Vihar railway crossing

  • शारदा विहार रेलवे क्रासिंग के गड्ढों में फंस रही गाडिय़ां, कौन करेगा सुधार?

    शारदा विहार रेलवे क्रासिंग के गड्ढों में फंस रही गाडिय़ां, कौन करेगा सुधार?

     

    कोरबा।

     

    मीडिया के दबाव और लोगों की शिकायतों के बाद ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रासिंग की दुर्दशा को एक महीने पहले ठीक कराने में दिलचस्पी ली गई लेकिन अब शारदा विहार रेलवे क्रासिंग का मसला लोगों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। क्रासिंग पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे में लगातार गाडिय़ां फंस रही है। सवाल है कि इस दुर्गति को रेलवे खुद दूर करेगा या कोई और। रेलवे के नियंत्रण में ही इस ट्रैक से होकर बालको और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल की डीएसपीएम पावर प्लांट को कोयला आपूर्ति कराई जा रही है। दिन में निकलने वाली मालगाडिय़ों के लिए यह क्रासिंग बंद की जाती है। जरूरत से ज्यादा वैगन के साथ मालगाडिय़ों की आवाजाही यहां से होने के कारण ट्रैक पर दबाव पड़ रहा है और इसके असर से यहां हर तरफ गड्ढे हो गए हैं। दिन भर व्यस्त रहने वाले इस रास्ते पर दोपहिया से लेकर अन्य गाडिय़ां फंस रही है। बारिश में स्थिति और खतरनाक हो गई है। रेलवे को मामले की जानकारी है लेकिन वह मौन है। सवाल उठ रहा है कि इस ट्रैक की स्थिति को आखिर ठीक कौन करेगा?