Tag: Under the Swachh Bharat Mission program

  • स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम , के अंतर्गत टाउन हॉल जगदलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम , के अंतर्गत टाउन हॉल जगदलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया

    जगदलपुर।

    जिला प्रशासन बस्तर एवं नगर पालिक निगम जगदलपुर जिला बस्तर छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर 2024 स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम अंतर्गत टाउन हॉल जगदलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला प्रशासन बस्तर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर एवं 3 वर्ष आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की पूर्ण होने पर सेवा में वर्ष 2023-24 में उल्लेखनीय उपलब्धि व उत्कृष्ट सेवाएं हेतु जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक एवं टीम को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया है।डॉ संजय प्रसाद सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के अंतर्गत महारानी अस्पताल जगदलपुर में किया जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बताते हैं कि चिकित्सालय में आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत मरीज का सत प्रतिशत ब्लॉकिंग किया जा रहा है एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत चिकित्सालय आने वाले मरीजों का पर्ची स्कैन एवम शेयर के माध्यम से पंजीयन किया जा रहा है जिससे मरीजों को कम समय में ओपीडी पर्ची उपलब्ध हो जाती है, एवं कतार में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होती साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन स्कैन एंड शेयर के माध्यम से ऑनलाइन डाटा का संधारण किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल जगदलपुर सर्वाधिक स्कैन एवम शेयर करने के लिए प्रदेश में प्रथम स्थान निरंतर बनाए हुए हैं।

    शहीद वीर नारायण स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल में आयुष्मान योजना अंतर्गत उपचार हेतु दुरुस्त क्षेत्र से आ रहे हैं मरीजों को गुणवत्तापूर्ण एवं निशुल्क उपचार प्रदाय करने के उद्देश्य से शासन के महत्वाकांक्षी योजना शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना का अस्पताल में सुचारु पूर्वक संचालन किया जा रहा है उपचार हेतु आ रहे मरीजों को विभिन्न प्रकार की सुविधा निशुल्क नियमित रूप से प्रदाय की जा रही है।
    जिला चिकित्सालय महारानी अस्पताल में वर्ष 2021 से आज पर्यंत तक अवधि में जिला चिकित्सालय जगदलपुर में कई उपलब्धियां अर्जित की है,विगत 3 वर्षों से जिला चिकित्सा जगदलपुर राज्य स्तर पर संस्थान द्वारा सर्वाधिक योजना अंतर्गत पंजीयन करने हेतु जिला अस्पताल श्रेणी में लगातार प्रथम स्थान अर्जित किया है।