Tag: Ullas New India Literacy Week 1st to 7th September

  • उल्लास नव भारत साक्षरता सप्ताह 1 से 7 सितंबर

    उल्लास नव भारत साक्षरता सप्ताह 1 से 7 सितंबर

    रायपुर ।

    उल्लास नवा भारत साक्षरता अभियान के तहत कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने जिला स्तर के सभी अधिकारियों को उल्लास शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत 1 से 7 सितंबर तक सप्ताह चलाया जा रहा है। जिसके तहत विविध कार्यक्रम आयोजित कर वातावरण निर्माण किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने इस महाभियान को सफल बनाने के लिए सभी को निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय राज्य स्तरीय उल्लास मेले के आयोजन में 8 सितंबर को शामिल होंगे। इस अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों के चयनित ग्रामों में उल्लास साक्षरता केंद्रों का शुभारंभ किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि जिले में बेहतर वातावरण निर्माण के लिए उल्लास रथ भी निकाला गया। इसके साथ ही चयनित कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है। स्वयंसेवी शिक्षकों को प्राथमिकता से प्रशिक्षित करने की रणनीति तैयार कर ली गई है। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए ब्रांड एंबेसडर भी बनाये जायेंगे। 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के स्वयंसेवी शिक्षकों को साक्षरता अभियान में योगदान के लिए उन्हें बोनस अंक भी दिया जाएगा।