Tag: Training of presiding officers and polling team completed under upcoming Lok Sabha elections 2024

  • आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल का प्रशिक्षण संपन्न

    आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल का प्रशिक्षण संपन्न

    जांजगीर-चांपा ।

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल का प्रशिक्षण 23 एवं 24 अप्रैल तक जय भारत अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर एवं जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) जांजगीर, केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर, सरस्वती शिशु मंदिर नैला जांजगीर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (गट्टानी स्कूल) जांजगीर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक-01, जांजगीर में आयोजित किया गया।
    प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम और वीवीपैट, बैलेट यूनिट मशीन की गतिविधियों को संचालित कराया गया। लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दलों को प्रोजेक्टर के माध्यम से व्यवस्थित तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। मतदान सामग्री, ईवीएम, मतदाता सूची, मतदान केन्द्र से संबंधित आवश्यक तैयारी, मॉक पोल, मशीन सील करना एवं क्लोज करना तथा पत्रक पर हस्ताक्षर करने सहित निर्वाचन संबंधी जानकारियों का बारीकी से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके साथ ही अपर कलेक्टर   एस पी वैद्य, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गोकुल कुमार रावटे, संयुक्त कलेक्टर आराध्या राहुल कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने मतदान दल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सभी प्रशिक्षण केन्द्रो में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई।