चेन्नई।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सबसे दमदार बल्लेबाजी क्रम मानी जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लगातार दूसरे मैच में शर्मसार होना पड़ा. पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया और अब चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रनों का पीछा करते हुए लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया. हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के सूत्रधार बने तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने कहा कि पावरप्ले में बेहद आक्रामक खेलने वाली सनराइजर्स के खिलाफ संयम रखना जरूरी था.
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर तीन विकेट पर 212 रन बनाए. जवाब में टूर्नामेंट में अब तक दो बार सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी सनराइजर्स 18.5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई. तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लेने वाले देशपांडे ने कहा ,‘‘ यह बेहतरीन प्रदर्शन था. हमारा एक ही लक्ष्य था कि सनराइजर्स जैसी टीम के सामने संयम रखना है क्योंकि वे पावरप्ले में काफी खतरनाक होते हैं.’’
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में दो बार इस टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया और फिर 20 दिन के भीतर ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बनाकर अपने ही बनाए रिकॉर्ड को तोड़ डाला. कमाल की बात यह कि दो बार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने वाली टीम की बल्लेबाजी पिछले दो मैच में बुरी तरह फ्लॉप रही है.
उन्होंने कहा ,‘‘ पावरप्ले में उस लैंग्थ से गेंदबाजी करना अहम था. मैने उन्हें शॉट्स खेलने के लिये ललचाया. कुछ गेंदों को स्विंग मिली लेकिन उसके बाद कोई स्विंग नहीं मिल रही थी. हम एक रणनीति लेकर उतरे थे और उस पर बखूबी अमल किया.’’