Tag: the quality of soil must be better

  • अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी की गुणवत्ता का बेहतर होना जरूरी

    अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी की गुणवत्ता का बेहतर होना जरूरी

    कोरबा।

    खेतों की उर्वरा शक्ति कैसी है, यह पता चलता है मिट्टी की गुणवत्ता से। कृषि विभाग की प्रयोगशाला इस काम को कर रही है। अब तक यहां 400 नमूनों की जांच की जा चुकी हैफसलों की अच्छी मात्रा के लिए खेतों की मिट्टी की गुणवत्ता मायने रखती है। खेतों में कमी को कैसे दूर किया जाए, इसकी भी तकनीक है। कृषि अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष हमे 8000 मिट्टी के नमूनों की जांच करना है। अब तक 400 कि जांच हुई है।अलग अलग कारणों से खेतों की पैदावार पर असर पड़ता है। प्रदूषण या अन्य कारण बंजर जमीन की कमियां दूर करने के उपाय उपलब्ध है। हम किसानों को इसकी जानकारी देते है। याद रखना होगा कि सरकार ने मिट्टी परीक्षण का कार्य निशुल्क रखा है। किसान अपने खेत की मिट्टी देकर जान सकते है कि फसल चक्र के हिसाब से उनके खेत की मिट्टी अनुकूल है या नही।