Tag: The Legal aid Defence Council system was launched in the district by the National Legal Services Authority (NALSA).

  • राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा जिले में लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम का किया गया शुभारंभ

    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) द्वारा जिले में लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम का किया गया शुभारंभ

    दंतेवाड़ा, 14 अप्रैल 2023।

    राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के अंतर्गत 12 अप्रैल 2023 को शाम 5 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दंतेवाड़ा में लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम का शुभारंभ व्ही.सी/ वर्चुअल मोड से उच्च न्यायालय छ0ग0 बिलासपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा एवं न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर श्री गौतम भादुड़ी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी के साथ सभी न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण एवं नवनियुक्त चीफ/डिप्टी/असिस्टेंट, लीगल एड डिफेंस, कौसिंल सिस्टम के पदाधिकारीगण एवं स्टाफ उपस्थित थे। लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम का मुख्य उद्देश्य कमजोर एवं गरीब वर्गों को उनके मामलों में विधिक सहायता दिलाना है। भारतीय संविधान के नीतिगत सिद्धांतों के अनुसार कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकार है। उन्हें इस अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है, इसके अलावा उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली विधिक सहायता एवं सलाह भी प्राप्त होनी चाहिये। अनुसूचित जाति, जनजाति, जेल में निरुद्ध बंदी, महिला एवं बच्चों, प्राकृतिक आपदा से पीड़ित तथा ऐसे व्यक्ति जिनकी आय वार्षिक आय डेढ लाख रुपये से कम है, वरिष्ठ नागरिक, कैंसर रोगी, एच आई व्ही पीड़ित, थर्ड जेण्डर, मानसिक रोगी इत्यादि में सब जो निःशुल्क विधिक सहायता की पात्रता की श्रेणी में आते हैं, उन्हें उक्त सिस्टम के माध्यम से विधिक सेवा प्रदान करने हेतु कार्यालय प्रारंभ किया गया है। उक्त बातें छ0ग0 उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री रमेश सिन्हा, मुख्य संरक्षक सालसा ने छत्तीसगढ़ के शेष जिलों जैसे बालोद, बेमेतरा, दतेवाड़ा, जशपुर एवं कोंडागांव में स्थापित होने वाले लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम के वर्चुअल मोड पर उच्च न्यायालय से शुभारंभ करते हुये उक्त बातें कही है। श्री न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी कार्यपालक अध्यक्ष सालसा ने अपने उद्बोधन में कहा है कि, पायलट प्रोजेक्ट के तहत बिलासपुर में स्थापित लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम की सफलता के कारण ही नालसा के निर्देशानुसार दूसरे चरण में 17 जिलों के पश्चात छत्तीसगढ़ तीसरे चरण में शेष पांच जिलों में आज इसका शुभारंभ किया जा रहा है। उन्होंने उक्त सिस्टम हेतु नियुक्त चीफ/डिप्टी, असिस्टेंट कौसिंलो को अच्छे से कार्य करने की अपेक्षा करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को अधिक से अधिक विधिक सहायता प्रदान करने की बात कही है। सालसा के सदस्य सचिव श्री आनंद प्रकाश वारियाल ने कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन करते हुये कहा कि, छत्तीसगढ़ के लिये यह एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने मुख्य न्यायाधिपति एवं कार्यपालक अध्यक्ष को इस शुभारंभ समारोह के लिये अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी सम्माननीय अतिथियों एवं व्ही. सी. से जुड़े जिला न्यायाधीश, सचिव एवं कौंसिलों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है।