Tag: The film was released under propaganda to create an atmosphere of hatred in the country.

  • देश में नफ़रत का माहौल बनाने प्रॉपेगैंडा के तहत रिलीज़ की गई फ़िल्म

    देश में नफ़रत का माहौल बनाने प्रॉपेगैंडा के तहत रिलीज़ की गई फ़िल्म

    रायपुर. 12 मई 2023
     आज छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सचिव अभिषेक कसार के नेतृत्व में पोस्टर जला के फ़िल्म का विरोध किया गया अभिषेक कसार ने कहा की ये फ़िल्म बनाने का मक़सद पूरी तरह से एक विशेष समुदाय को टारगेट कर डर का माहौल बनाना है जिससे इस देश की शांति और एकता को ख़तरा है इस विवादित फ़िल्म के विवरण में पहले इसे 32000 लड़कियों की कहानी बताया फिर इसे बदलकर 3 लड़कियों की कहानी कर दिया गया जो की यह बतलाता है कि ये कहानी झूठी है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्होंने इस झूठी नफ़रती फ़िल्म का प्रचार किया उनसे से हमारा सवाल है की पिछले 5 सालों में गुजरात से 40 हज़ार महिलायें कहाँ ग़ायब हुई इस पर जवाब चाहिए इस कार्यक्रम में प्रदेश सचिव रुचिर दुबे, ज़िला महासचिव शदाद ख़ान, रायपुर उत्तर विधानसभा उपाध्यक्ष नवाज़ ख़ान, रायपुर दक्षिण विधानसभा उपाध्यक्ष दीपेश कृपाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव रमीज़ रज़ा, रायपुर दक्षिण विधानसभा महासचिव प्रवेश नसरे, NSUI ज़िला उपाध्यक्ष तारीक ख़ान, उत्तर विधानसभा महासचिव अब्दुल मलिक, आवेश ख़ान,अर्जुन, यश, शुभम आदि उपस्थित थे