नई दिल्ली।
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की रिलीज को एक हफ्ते से ज्यादा दिन हो गए हैं. लेकिन अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस नहीं कर पाई है. वहीं, ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ सिनेमाघरों में अजय देवगन की ‘मैदान’ ने भी दस्तक दी थी, जो अब तक 50 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तरस रही है. चलिए जानते हैं कि 10वें दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
10 दिन में 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई ‘मैदान’
अजय देवगन की स्पोर्ट्स-ड्रामा ‘मैदान’ ने ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मुकाबले 10वें दिन ज्यादा कलेक्शन किया है. दूसरे शनिवार को फिल्म ने देशभर में 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब तक मैदान की कमाई 32.15 करोड़ रुपये हो पाई है जबकि फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कमाई तो दूर की बात है अजय देवगन की ‘मैदान’ पिछले 10 दिनों में अपना बजट भी नहीं निकाल पाई है.
बताते चलें कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है. इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, अलाया एफ और मानुषी छिल्लर ने अहम भूमिका निभाई है. वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म में खलनायक का रोल किया है. दूसरी तरफ, अजय देवगन की ‘मैदान’ को बोनी कपूर ने प्रोड्यूस किया है. डायरेक्टर अमित आर शर्मा हैं. इसमें गजराज राव और प्रियामणि अहम किरदारों में हैं.