रायपुर ।
जिले में बिजली विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति धीमी होने पर कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने नाराजगी जताई है। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्राॅस सभाकक्ष में विद्युत वितरण कंपनी के कार्याें की समीक्षा के दौरान प्रोजेक्ट डिवीजन व सिटी कंस्ट्रक्शन डिविजन के विभिन्न योजनाओं जानकारी ली। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कम प्रगति वाले कार्याें पर नाराजगी जाहिर की और बाकी के कामों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने जिले में पंप कार्याें के विस्तर की प्रगति की जानकारी ली। समीक्षा में अधिकारियों ने बताया कि 1241 नग पंप में 1029 पंप के कार्य पूर्ण किए गए है। बाकी अपूर्ण होने की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के बिजली ट्रांसफार्मरों को बदलने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। इससे बिजली भी बाधित न हो। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा व जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप भी उपस्थित थे।