Tag: The Chief Minister tasted the traditional food and delicacies of his land

  • मुख्यमंत्री ने अपनी धरती के पारम्परिक भोजन व व्यजनों का लिया स्वाद

    मुख्यमंत्री ने अपनी धरती के पारम्परिक भोजन व व्यजनों का लिया स्वाद

    रायपुर ।

    मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय जशपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मयाली नेचर कैंप में आयोजित सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने धर्मपत्नी   कौशल्या साय, मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ जशपुर के पारम्परिक भोजन व व्यंजनों का स्वाद लिया। भोजन में आदिवासी संस्कृति से जुड़ी अंगाकर, मडुवा रोटी, हडुवा चटनी सहित अन्य व्यंजन परोसे गए थे।

    इस दौरान उप मुख्यमंत्री अरूण साव, कृषि मंत्री  रामविचार नेताम, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री  टंक राम वर्मा, उपाध्यक्ष सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण   गोमती साय, रायगढ़ सांसद  राधेश्याम राठिया, जशपुर विधायक   रायमुनी भगत,  राम प्रताप सिंह,  कौशल्या देवी साय,  कृष्ण कुमार राय, मुख्यमंत्री के सचिव पी दयानंद, संभागायुक्त  जी आर चुरेंद्र, आईजी  अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी  शशिमोहन सिंह भी उपस्थित थे।