Tag: T20 फॉर्मेट में अब नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली

  • T20 फॉर्मेट में अब नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या होंगे नियमित कप्तान: सूत्र

    T20 फॉर्मेट में अब नहीं दिखेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, हार्दिक पांड्या होंगे नियमित कप्तान: सूत्र

    नई दिल्ली, 10 जनवरी 2023\  रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैन्स के लिए यह खबर थोड़ी मायूस करने वाली है कि अब ये दोनों दिग्गज टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे. एक दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ रहे ये दोनों बल्लेबाज बीसीसीआई की नई सिलेक्शन कमिटी को अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कारगर नहीं लग रहे और वह जल्दी ही इस फॉर्मेट में उनके भविष्य को उनसे बात करेगी.

    बीसीसीआई चाहता है कि अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वह हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में युवाओं से सजी नई टीम तैयार करे. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को जल्दी ही इस फॉर्मेट का नियमित कप्तान बनाया जाएगा.

    वैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली की स्टार जोड़ी ने अभी तक टी20 फॉर्मेट से संन्यास का कोई मन नहीं बनाया है और दोनों ने इस फॉर्मेट में खुद को उपलब्ध रखा है. लेकिन हाल ही में 7 जनवरी से पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की अध्यक्षता में नियुक्त हुई नई सिलेक्शन कमिटी ने इन दोनों से इनके टी20 फॉर्मेट में भविष्य पर चर्चा की योजना बनाई है.

    संभव है कि ये दोनों खिलाड़ी जल्दी ही टी20 फॉर्मेट में अपना विदाई मैच खेलते दिख जाएं. हालांकि रोहित शर्मा से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में यही सवाल पूछा गया था, जिस पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी किसी भी फॉर्मेट से संन्यास की कोई योजना नहीं है और वह टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में खेलना चाहते हैं.

    भारतीय टीम इस समय आगामी वनडे वर्ल्ड कप पर भी फोकस कर रही है, जो इस साल अक्टूबर नवंबर में भारत में ही आयोजित होना है. ये दोनों खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप की योजनाओं का भी अहम हिस्सा हैं. लेकिन अगर बीसीसीआई ने इन दोनों के बगैर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियां शुरू कर दी हैं तो यह निश्चित तौर पर एक बड़ कदम है.