Tag: Students of Government Higher Secondary School Sarora received Hindi Seva Samman

  • शासकीय उच्च.मा.विद्यालय सरोरा के छात्रों को मिला हिन्दी सेवा सम्मान

    शासकीय उच्च.मा.विद्यालय सरोरा के छात्रों को मिला हिन्दी सेवा सम्मान

    रायपुर।

    दिनांक 23 सितम्बर, रविवार को राजधानी रायपुर के शासकीय ग्रन्थालय परिसर में सांस्कृतिक विभाग छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था वक्ता मंच द्वारा हिन्दी पखवाड़ा दिवस समारोह आयोजित किया गया था। जिसका मूल उद्देश्य था कि हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा के रूप में पहचान मिले। जिसमें सरोरा रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय काव्य रत्न पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक  कमलेश कुमार साहू (संस्कृत)के मार्गदर्शन में शासकीय उच्च.मा.विद्यालय सरोरा रायपुर की छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतिभागी छात्राओं में कक्षा ग्यारहवीं (कला संकाय) की कु.भावना साहू, कु. हेमलता साहू , कु.निधी साहू तथा कक्षा नवमी के छात्र डीगेश कुमार साहू,रीमा साहू (कक्षा दसवी) को हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

    इन छात्रों ने हिन्दी पखवाड़ा दिवस समारोह में हिन्दी विषय में बेटी है पिता की कंधे की शान, देशभक्ति कविता, पर्यावरण आदि विषयों पर बहुत ही सुन्दर वक्तव्य दिया। साहित्यिक क्षेत्र में हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित होकर इन छात्रों ने विद्यालय के साथ साथ सरोरा नगर को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर
    जी. एन. धीवर जी लेखाधिकारी शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ ,
    टी.के.भोई जी मुख्य यातायात पुलिस प्रशिक्षक रायपुर यातायात , वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते जी,संयोजक शुभम साहू
    छत्तीसगढ़ राज्य के सेनानी डॉ. उदयभान सिंह चौहान तथा सैकड़ों की संख्या में साहित्यकार,गीतकार के उपस्थित थे।