राजगढ़़।
मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी भोपाल द्वारा भोपाल द्वारा वर्ष 2024-25 हेतु वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोईंग विधा का प्रतिभा चयन कार्यक्रम 04 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2024 तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित किया जा रहा है। जिसके क्रम में जिला राजगढ का प्रतिभा चयन ट्रायल मंगलवार 23अप्रैल को प्रातः 9 से 11 बजे तक जिला मुख्यालय पर स्थित स्वीमींग पूल में वाटर स्पोर्ट्स चयन समिति द्वारा किया गया।
जिसमें जिले के बालक एवं बालिका वर्ग में कुल 40 बच्चें ने भाग लिया। जिला स्तर पर प्रतिभा का चयन राज्य वाटर स्पोर्ट्स के कोच अनिल शर्मा, शेखर बाथम एवं संभागीय खेल अधिकारी शर्मिला डावर द्वारा किया गया। जिला स्तरीय चयन ट्रायल में चयनित खिलाडी राज्य स्तरीय अकादमी भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगें। पूर्व वर्षों में वाटर स्पोटर्स विधा में राजगढ़ से चयनित कुल 09 खिलाड़ी उमा चौहान, रितिका दांगी, सतीश यादव, मनोज यादव, अजय यादव, अंशु यादव, शुभम यादव, वाशु चंद्रवंशी, गोविंद बैरागी (एशियन गेम्स 2018 में चयनित) राष्ट्रीय एवं अन्र्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए है।
इस अवसर पर जिला खेल प्रशिक्षक कल्पना भण्डारी, जिला खेल प्रशिक्षक कप्तान सिंह, प्रदीप चंदेल, लोकेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।