नई दिल्ली,27 अगस्त 2023/ देश और दुनिया में चंद्रयान 3 (Chandrayan 3) के चांद पर सुरक्षित लैंडिंग कराने की चर्चा है. चांद के साउथ पोल पर पहुंचने वाला भारत पहला देश बन गया. भारत ने सूर्य और शुक्र पर भी मिशन भेजने का ऐलान किया. अंतरिक्ष को खंगालने की लगी होड़ के बीच एक और बड़ी खबर आई है. SpaceX से चार यात्री (Space Traveler) अंतरिक्ष की ओर के लिए रवाना हो गए हैं. ये यात्री चार अलग अलग देशों के हैं. ये यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) के लिए रवाना हो चुके हैं.