Tag: said- ‘I will raise the issue of paper leak in Parliament myself

  • नीट अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, बोले- ‘संसद में खुद उठाऊंगा पेपर लीक का मुद्दा

    नीट अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, बोले- ‘संसद में खुद उठाऊंगा पेपर लीक का मुद्दा

    नईदिल्ली।

    मेडिकल में प्रवेश की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमिताओं के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि वह खुद संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे और विपक्ष छात्रों के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा। राहुल ने यूट्यूब पर नीट अभ्यर्थियों एवं उनके माता-पिता के एक समूह से मुलाकात का वीडियो साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रियों की अक्षमता की वजह से लाखों छात्रों का भविष्य अधर में है। उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध से छात्रों का कीमती समय बर्बाद हुआ, परीक्षा की तैयारी पर खर्च हुए लाखों रुपये बर्बाद हुए और सबसे महत्वपूर्ण इसने देश के महत्वाकांक्षी युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया।

    पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं देश के युवाओं को आश्वस्त करता हूं कि अन्याय के विरुद्ध उनके साथ हूं। कांग्रेस पेपर लीक और परीक्षा में धोखाधड़ी के विरुद्ध आने वाले दिनों में देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी और उनके लिए न्याय सुनिश्चित करेगी।’ उन्होंने कहा कि वह नीट पेपर लीक से प्रभावित हुए 24 लाख छात्रों से कहना चाहते हैं कि सड़क से संसद तक कांग्रेस उनके साथ है। पिछले सात वर्षों में 70 पेपर लीक हुए हैं और दो करोड़ युवा इससे प्रभावित हुए हैं। वीडियो के आखिर में राहुल छात्रों से कहते हैं कि अगर सरकार ने उनकी सुरक्षा नहीं की तो विपक्ष करेगा।