रायपुर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर वर्चुअल माध्यम से रायपुर में बनने वाले 100 बिस्तर के केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान(crlyn) का वर्चुअल शीला न्यास किया उक्त आशा की जानकारी इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकुर ने देते हुए बताया आज बहुत ही स्वास्थ्य के लिए खुशी का व्यवस्था भारत की संगठन प्रधानमंत्री जी ने रायपुर स्थित आयुर्वैदिक कॉलेज के 10 एकड़ भूमि पर 90 करोड़ की लागत से बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले प्राकृतिक एवं योग चिकित्सा केंद्र की सौगात धनतेरस के अवसर पर दी इस अवसर पर उन्होंने वर्चुअल माध्यम से भूमि पूजन किया यह आयोजन दीनदयाल ऑडिटोरियम के सभागार में डिजिटल माध्यम से संपन्न हुआ इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल जी ने अपने उद्बबोधन ने कहा प्राकृतिक चिकित्सा एवं अनुसंधान केंद्र जो 90 करोड़ की लागत से निर्माण होने जा रहा है केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्था रायपुर को केंद्र सरकार द्वारा दी गई बड़ी सौगात है यहां प्राकृतिक चिकित्सा का केंद्र लगभग 2 वर्ष में पूर्ण हो जाएगा 10 एकड़ में बनने वाले इस प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में मोटापा फ्री डायबिटीज घटिया आदि बीमारियों का उपचार की सुविधा होगी अनुसंधान केंद्र में बाय रोगी और प्रशस्विक ब्लॉक आहार ब्लॉक योग हाल आहार केंद्र मसाज और फिटनेस फिजियोथैरेपी अनुभाग के साथ-साथ अनुसंधान ब्लॉक भी स्थापित होगा यह केंद्र और रेलवे सेंटर थेरेपी में प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी चलाएगा इसके यहां प्रारंभ होने से आने वाली पीढ़ी को बहुत बड़ा लाभ होगा और वह पीढ़ी याद करेगी इस अवसर पर पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं सांसद रायपुर ने कहा पीएम की छत्तीसगढ़ को प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र की सौगात धनतेरस पर देने पर हम इसे एक बड़ी सौगात व उपहार से काम नहीं मानते।
आदित्य टंडन, जिला समन्वयक आईएनओ ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि छत्तीसगढ़ में 100 बिस्तरों वाला केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बनने जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द डॉक्टर और थेरेपिस्ट नियुक्त कर यूनिट शुरू की जाए ताकि दो साल में यूनिट बनने से पहले मध्य भारत के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके।इस अवसर पर आरंग के विधायक रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू एवं आयोजन की संयोजक डॉ संजीव दास एवं नई दिल्ली से मोरारजी देसाई योग अनुसंधान केंद्र के काशीनाथ जी के अलावा इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन छत्तीसगढ़ इकाई के स्टेट कन्वीनर मनोज ठाकरे डॉ.छगनलाल सोनवानी डा. प्रमोद नामदेव डॉ उदय भान चौधरी,डॉ गणेश पांडे अंतर्राष्ट्रीय नाडी वैद्यआई,एन ओ के बालोद कोऑर्डिनेटर आदित्य टंडन भिलाई के किशोर कनोजे, सुश्री नीता चौरसिया प्रशांत क्षीरसागर आशीष गौराहा, डॉ अमरनाथ शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में महावीर प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।