Tag: Rahul Gandhi got angry; said this about Modi government

  • हिरासत में सोनम वांगचुक, राहुल गांधी का फूटा गुस्सा; मोदी सरकार को लेकर कह दी ये बात

    हिरासत में सोनम वांगचुक, राहुल गांधी का फूटा गुस्सा; मोदी सरकार को लेकर कह दी ये बात

    नई दिल्ली।

    जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत लद्दाख के करीब 126 लोगों को सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से हिरासत में लिया है। वांगचुक केंद्र शासित प्रदेश को छठी अनुसूची का दर्जा देने की मांग को लेकर दिल्ली की ओर मार्च कर रहे थे। सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चिंता जाहिर की। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर उन्होंने लिखा,” पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्वक मार्च कर रहे सोनम वांगचुक जी और सैकड़ों लद्दाखियों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है। लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है? मोदी जी, किसानों की तरह यह चक्रव्यूह भी टूटेगा और आपका अहंकार भी टूटेगा। आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी।

    मार्च को रोकने के लिए लागू किया गया था धारा 163
    बता दें कि मार्च को रोकने के लिए जिला पुलिस के सैकड़ों जवानों को सोमवार शाम से ही सिंघु सीमा पर तैनात कर दिया गया था। उत्तरी-बाहरी जिला डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि दिल्ली में धारा 163 लागू है। सभी लोग दिल्ली की सीमाओं में एक साथ प्रवेश कर रहे थे।