Tag: Punjab Kings won the toss and decided to bowl first

  • पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, स्कोर -66

    पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, स्कोर -66

    कोलकाता

    इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 42वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में पंजाब किंग्स का सामना करेगी.आज होने रहे मुकाबले में केकेआर दो प्वाइंट हासिल कर प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरेगी जबकि पंजाब के लिए हर लीग मैच नॉकआउट मुकाबला होगा। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीत लिया है. उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पंजाब की टीम में एक बदलाव हुआ है. लियाम लिविंगस्टोन की जगह जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है. वहीं. कोलकाता की टीम में 24.75 करोड़ रुपये के खिलाड़ी मिचेल स्टार्क नहीं हैं. वह चोटिल हैं।

    कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, अल्लाह ग़ज़नफ़र, साकिब हुसैन, शेरफेन रदरफोर्ड, चेतन सकारिया, नितीश राणा, श्रीकर भरत, दुष्मंथा चमीरा।

    पंजाब किंग्स टीम: सैम कर्रन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत सिंह भाटिया, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, विधाथ कवरप्पा, अथर्व तायडे, शिवम सिंह, ऋषि धवन, जॉनी बेयरस्टो, नाथन एलिस, तनय त्यागराजन, शिखर धवन, क्रिस वोक्स, सिकंदर रज़ा, प्रिंस चौधरी, विश्वनाथ सिंह।

    शिखर धवन की टीम आठ में से केवल दो मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौंवे स्थान पर है जबकि कोलकाता 10 प्वाइंट लेकर दूसरे पायदान पर है।