Tag: Public welfare schemes are bringing positive change in people’s lives: Minister Guru Rudrakumar

  • जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन में आ रहा सकारात्मक बदलाव: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

    जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन में आ रहा सकारात्मक बदलाव: मंत्री गुरू रूद्रकुमार

    रायपुर 1 जून 2023।

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार आज दुर्ग जिले के करंजा भिलाई में आयोजित विभिन्न विकास कार्यों के लोकर्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले और विकास कार्यों को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार से स्थानीय निवासियों की मांग पर आवश्यकतानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही और बोर खनन्, शेड निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों की घोषणा भी की।

     

     

     


    इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने एक करोड़ 16 लाख रूपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया। जिसके अंतर्गत किसान कुटीर भवन, बाजार चौक सीमेंटीकरण कार्य, चबूतरा शेड निर्माण, हाई स्कूल में वाचनालय भवन, सांस्कृतिक भवन चौक सीमेंटीकरण, शीतला तालाब में शेड निर्माण, पुलिया निर्माण, रोड का सीमेंटीकरण इत्यादि कार्य शामिल हैं।

    इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री राजेन्द्र साहू, अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बोर्ड श्री अश्वनी साहू, सभापति जनपद पंचायत श्रीमती हिरामणी देशमुख सहित अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।