Tag: Public Representatives and School Children Show Their Skills in Clean Toycotho

  • स्वच्छ टॉयकोथान में जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों ने दिखाई हुनर

    स्वच्छ टॉयकोथान में जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों ने दिखाई हुनर

    अम्बिकापुर 03 फरवरी 2023

    स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत स्वच्छता के प्रति जन सहभागिता एवं जन जागरूकता के उद्देश्य से बुधवार को नगर पालिक निगम अम्बिकापुर द्वारा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं स्वच्छ टॉयकोथान का आयोजन माता राजमोहनी देवी भवन में किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों एवं स्कूली बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ में हुनर दिखाते हुए आकर्षक खिलौने, सजावटी सामान व मॉडल बनाये। इसके साथ ही नगर के 30 शासकीय एवं निजी विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं प्रतिभाग किये। इस अवसर पर स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा की गई जिसमें स्वच्छतम विद्यालय के रूप में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय ब्रम्हपारा, हॉलीक्रास कान्वेन्ट स्कूल एवं कार्मेल स्कूल को थ्री स्टार रैंकिंग प्रदान किया गया। इसके साथ ही उत्कृष्ट मॉडल बनाने वाले 10 छात्र-छात्राओं एवं 20 स्वच्छता दीदी उनके एसएलआरएम केंद्र को भी सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं यूनिफॉर्म प्रदान किया गया तथा 25 नग नवीन रिक्शा प्रदान किया गया।  दीदियों को सम्मानित किया गया।
    कार्यक्रम में स्वच्छता दीदीयों द्वारा डोर-टू-डोर संग्रहण से प्राप्त कचरे को खिलौने एवं सजावटी सामग्री बनाने हेतु प्रतिभागियों को उपलब्ध कराया गया। कचरे से खिलौने बनाने के इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने सुन्दर, रोचक एवं स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संदेश के साथ विभिन्न सामग्री बनाई। स्वच्छ विद्यालय प्रतियोगिता में स्वच्छतम विद्यालय के रूप में  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय ब्रम्हपारा, हॉलीक्रॉस कान्वेन्ट स्कूल एवं कार्मेल स्कूल अम्बिकापुर को थ्री स्टार, शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, ओरियेन्टल पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल अम्बिकापुर को टू स्टार तथा शासकीय नगर निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, के.आर टेक्निकल कालेज, उर्सुलाइन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, संत हरकेवल विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बिकापुर को वन स्टार रैंकिंग मिली है।
    दुर्गंध दूर करने एसएलआरएम सेंटर में लगेगी मशीन- महापौर डॉ अजय तिर्की ने बताया कि एसएलआरएम सेंटरों से दुर्गंध की शिकायत का निवारण जल्द होने जा रहा है। गीले कचरे को अलग कर कंटेनर में जमा होने के पश्चात अन्य केन्द्रों में भेजने हेतु मशीन लगाई जाएगी इसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। स्वच्छता दीदी डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के साथ ही एसएलआरएम केंद्र में पूरे लगन के साथ कचरा अलग करने का काम करती रहती हैं जो सलाम करने के काबिल है। नगर को स्वच्छ बनाने में स्वच्छता दीदियों की सबसे बड़ी भूमिका है। इसके साथ ही शहरवासी, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में सबके सहयोग से शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे।

    इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर श्री विश्वदीप, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला, एम.आई.सी सदस्य श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री विनोद एक्का, पार्षद श्री आलोक दुबे, श्री हरमिन्दर सिंह टिन्नी, श्रीमती गीता प्रजापति, स्वच्छता दीदीयों सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।