रायपुर।
महात्मा गाँधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग (शाषकीय ) में नये कुलपति चयन के लिए राजभवन से बनाई गई समिति में मैट्स यूनिवर्सिटी, रायपुर छत्तीसगढ़ के कुलपति विश्व प्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रो. के.पी. यादव को सदस्य बनाया गया है। यह निर्णय विश्वविद्यालय प्रबंध मंडल की बैठक में लिया गया है। दो अन्य सदस्यों में एक राजभवन तथा एक शासन से नामित होंगे।
कुलपति प्रो. के.पी. यादव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ राज्य एवं भारत का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है। श्री यादव राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नेक), अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद एआईसीटीई (भारत सरकार), भारतीय कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल एएसआरबी / आईसीएआर, बार काउंसिल ऑफ इंडिया तथा संघ लोक सेवा आयोग के सलाहकार/ सदस्य के रूप में भी अपनी सेवाएँ देते रहे हैं। उन्होंने कम्प्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग , एग्रीकल्चर , इतिहास , पर्यावरण आदि अनेक क्षेत्रों में अब तक 36 किताबें लिखी हैं तथा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 180 से भी ज्यादा शोध पत्र प्रकाशित व प्रस्तुत किये हैं। उन्हें 18 पेटेंट व कॉपीराइट प्राप्त हुए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में उनकी राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों तथा विश्व स्तर पर ज्ञान प्रदान करने के प्रयासों को यूनिवर्सिटी आफ सेंट्रल अमेरिका ने महत्व प्रदान करते हुए डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया है। प्रो. यादव 8 स्ट्रीम में डाक्टरेक्ट,एवं 5 स्ट्रीम में पोस्ट डाक्टरेक्ट/मानद भी हैं।
उनके अधीन अब तक 16 पीएचडी , 4 पीडीएफ एवं 5 पोस्ट डॉक्टरेट डीएससी सफलतापूर्वक अवार्ड हुई हैं । प्रो. के. पी. यादव को भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल (एसोचेम) ने एक्सीलेंस इन एकेडमिक एंड रिसर्च इनोवेशन अवार्ड एवं आईईईई द्वारा International Elite Academician Award 2022 से सम्मानित किया है। एसोचेम वाणिज्य संघों की प्रतिनिधि संस्था है जिसके द्वारा अकादमिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों और अनुसंधान कार्यों में नवाचार के आधार पर विद्वानों
को सम्मानित किया जाता है। उन्हें बेस्ट वाइस चांसलर अवार्ड भी प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व वे संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा के भी वॉइस चांसलर रह चुके हैं ।
यूएसए से विश्व गुरू की उपाधि तथा अमेरिका से डी.लिट की उपाधि प्राप्त मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलपति प्रो. के.पी. यादव मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. के.पी. यादव ने विश्व के 15 देशों नाइजीरिया, टोगो, घाना, केन्या, अमेरिका, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड आदि के शोधार्थियों को अमेरिका की किंगडम लाइफ क्रिश्चियन यूनिवर्सिटी एवं यसबड यूनिवर्सिटी के बैनर तले आयोजित ऑनलाइन कक्षाओं में शोध की बारीकियों से निरंतर अवगत कराते है। प्रो. यादव यसबड यूनिवर्सिटी, जाम्बिया, साउथ अफ्रिक्रा के शोधार्थियों को भी मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। प्रो. के.पी. यादव के ऊपर भी अनेक पुस्तकों का प्रकाशन किया गया है। इनमें प्रमुख रूप से मूर्त से अमूर्त तक, दि डायमंड आफ अर्थ, दि परफेक्ट ट्रेब्लेजर, करुणा से प्रताप की ओर, विजन और सिनर्जी एन्थोसिअसम आदि शामिल हैं।