Tag: Polling workers were welcomed with flower garlands and tilak in the polling stations.

  • मतदान कर्मियों का मतदान केन्द्रों में फूल माला व तिलक लगाकर हुआ स्वागत

    मतदान कर्मियों का मतदान केन्द्रों में फूल माला व तिलक लगाकर हुआ स्वागत

    जांजगीर-चांपा ।

     लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाना है। सोमवार को जब मतदान सामग्री के साथ मतदान दल मतदान केंद्र पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनका फूलों की माला और तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया। जनपद बलौदा में ग्राम नवागांव के आदिवासी आदर्श मतदान केंद्र आदिवासी महिलाओं द्वारा मतदान दल का परंपरागत स्वागत किया गया। इसके साथ ही जिले के मतदाताओं के स्वागत के लिए मतदान केन्द्र तैयार हो गए। जिले में 11 आदर्श मतदान केन्द्र अलग-अलग थीम के आधार पर तैयार किये गये है। इनमें गेरूवा आर्ट, रेनबो (इंद्रधनुष), कोसा कांसा कंचन, बैराज थीम, ब्लेक एंड व्हाइट, इंडिया गेट, आदिवासी संस्कृति, इको फ्रेंडली, पारंपरिक बांस शिल्प, वर्ली आर्ट व जल संरक्षण की थीम पर साज-सज्जा कर सुशोभित किया गया है। इन मतदान केन्द्रों को देखकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है।