बालोद।
आज पीएम श्री शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिरसिदा में नेवता भोज के साथ मनाया गया प्रवेश उत्सव स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाते हुए भव्य स्वागत किया किया गया. ड्रेस और किताब के साथ ही कापी पेन खीर पुडी लडडू भी बांटा गया. समर वोकेशन के बाद 26 जून यानि आज से नया शिक्षा सत्र शुरू हो गया है । स्कूलों में 26 जून से लेकर 15 जुलाई तक शाला प्रवोशोत्शव मनाया जाएगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अफसर स्कूलों में पहुंचे छात्र छात्राओं का हौसला भी बढ़ाएं.शाला उत्सव में विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के अलावा छात्रों के माता पिता को भी आमंत्रित किया गया था. स्कूलों को छात्र छात्रोंओ की संख्या बढ़ाने के उपायों पर भी अमल किया गया हैं।परमेश्वर साहू बीआरपी पालकों को नियमित रूप से बच्चों को शाला भेजने के लिए प्रेरित किया गया।
संस्था प्रमुख लीना देवांगन द्वारा पालकों को अध्ययन अध्यापन में बच्चों को सहयोग शाला के विकास में सुझाव और सभी छात्र-छात्राओं को सर्वांगीण विकास में सभी शिक्षकों और पालकों का पुण: सहयोग उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।विकासखंड स्रोत कार्यालय गुण्डरदेही से परमेश्वर साहू एवं एफएलएन नोडल समन्वय वर्मा जी प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका धनेश्वरी साहू माध्यमिक शाला की प्रधान पाठिका लीना देवांगन शाला विकास समिति के अध्यक्ष सदस्य गण सरपंच उप सरपंच एवं एसएमसी के सदस्य गण एवं वरिष्ठ नागरिक एवं शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।