Tag: Photo exhibition based on important records of Chhattisgarh till June 9

  • छत्तीसगढ़ के महत्त्वपूर्ण अभिलेखों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी 9 जून तक

    छत्तीसगढ़ के महत्त्वपूर्ण अभिलेखों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी 9 जून तक

    रायपुर, 07 जून 2023/ अंतर्राष्ट्रीय अभिलेखागार सप्ताह के तहत ‘छत्तीसगढ़ के महत्त्वपूर्ण अभिलेखों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी प्रारंभ हो गया है। प्रदर्शनी का उदघाटन संचालक श्री विवेक आचार्य ने 5 जून को किया, यह प्रदर्शनी 9 जून तक चलेगा।

    छायाचित्र प्रदर्शनी महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर की कला वीथिका (आर्ट गैलेरी) में आयोजित है। प्रदर्शनी में 1952 में भारत के विभिन्न विलीनीकृत राज्यों जैसे रायगढ़ जशपुर, बस्तर, कांकेर, सरगुजा, नांदगाँव और कवर्धा के झंडों का चित्रमय विवरण, सारंगढ़, क्रांतिकुमार भारतीय द्वारा दिये गए वक्तव्य, स्वरचित कविता वीरों की होली‘ 22 नवंबर से 27 नवंबर 1933 तक गांधीजी के छत्तीसगढ़ में आगमन से संबन्धित दस्तावेज़, नगरी प्रचारणी के हीरक जयंती उत्सव पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल जी का सम्मेलन और गोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रभाषा के संबंध में भाषण, काशी, राजिम ग्राम पंचायत का गठन 1938-1941 से संबन्धित दस्तावेज़ और सन् 1949 में श्री चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य का रायपुर के राजकुमार कालेज में आगमन इत्यादि से संबन्धित लगभग 150 पृष्ठों की प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए सुबह 10 से शाम 06 बजे तक निःशुल्क उपलब्ध रहेगा। 9 जून को संग्रहालय के सभागार में सवेरे 11 बजे से व्याख्यान कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इस अवसर पर अभिलेखागार प्रभारी डॉ. प्रताप चंद पारख, श्री ए.एल. पैकरा, सुश्री शाना सोनल, मुख्य रसायनज्ञ श्रीमती फलाबिया सुकृता तिर्की उपस्थित थी।