Tag: Pending cases of RBC 6-4 should be resolved soon: Collector Dr Singh

  • आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों का किया जाए जल्द निराकरण: कलेक्टर डॉ सिंह

    आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों का किया जाए जल्द निराकरण: कलेक्टर डॉ सिंह

    रायपुर  ।

    जिले में कहीं भी पशु-क्षति, मकान-क्षति इत्यादि, आरबीसी 6-4 के प्रकरण आते है तो उसका जल्द से जल्द निराकरण करें। ऐसे प्रकरण किसी भी परिस्थिति में लंबित न रहें। यदि संज्ञान में कोई प्रकरण आता है तो स्वयं पहल कर प्रक्रिया को जल्द पूर्ण करें। पुलिस विभाग कोताही न बरतें और जल्द से जल्द थाने से रिपोर्ट भेजें। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने यह बात समय-सीमा की बैठक में कही।कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय सहित सभी पंचायतें सॉलिड लिक्विड वेस्ट प्रबंधन में तेजी से कार्य करें। साथ ही गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट चिन्हित करें और इसे नगर निगम कमिश्नर को इसकी जानकारी दें। ताकि कचरे का उठाव सुनिश्चित किया जा सके।

     कलेक्टर ने कहा कि खाद्य विभाग अन्यत्र राशन कार्ड के प्रकरणों में कार्रवाई सुनिश्चित करें जो हितग्राही जिले से बाहर चले गए है, उनका नाम राशन सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि सड़क में विचरण करने वाले मवेशियों के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि माना, एयरपोर्ट रोड, धनेली इत्यादि चिन्हित क्षेत्रों में आवारा पशुओं के विचरण को रोके।उन्होंने कहा कि आज से नारी शक्ति-जल शक्ति 101 गांव में शुरू हो रहा है, अधिक से अधिक संख्या में महिला समूह जल चौपाल लगाए और जल संरक्षण के लिए प्रेरित करें। बिजली विभाग जिले में आ रही शिकायतों पर संज्ञान लें और करंट से हुई मुआवजा प्रकरणों में संवेदनशीलता के साथ जल्द कार्रवाई करें। इसके अलावा जनदर्शन के प्रकरणों पर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।