Tag: Outline of upcoming programs prepared in BJP city district meeting

  • भाजपा शहर जिला की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

    भाजपा शहर जिला की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार

    रायपुर/आज भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा आगामी कार्यक्रमों के प्रतिपादन एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु आवश्यक बैठक आहूत की गई जिला अध्यक्ष जयन्ती भाई पटेल के नेतृत्व में आहूत बैठक में रायपुर शहर जिला के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
    भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व अनुसार प्रत्येक जिले में 30 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन बूथ स्तर पर किया जायेगा जहाँ अपने अपने बूथ में प्रदेश , जिला एवं मंडल पदाधिकारी बूथ के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों के साथ रेडियो माध्यम से मन की बात सुनेंगे ,
    उसके पश्चात 1 नवम्बर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर उन्हें धन्यवाद देने हेतु भाजपा इसे अटल स्मृति गौरव दिवस के रूप मनाएगी एवं उनकी स्मृति में जिले में अलग अलग स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमे भाजपा शासन में प्रदेश की विकास गति एवं विकासोन्मुखी जनकल्याणकारी योजनाओं को नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाना प्रमुख है ण्8 नवम्बर से मतदाता सूची में नव मतदाता के नाम जुड़वाने और सुधार करवाने का कार्य भी भाजपा शहर जिला द्वारा शुरू किया जा रहा है जिसके लिए समिति का गठन किया है ।
    वहीं 11 नवम्बर को कांग्रेस सरकार के खिलाफ ” महतारी हुँकार रैली ” भी तय है इस आंदोलन के लिए जिला एवं मंडल पदाधिकारियो से विस्तृत चर्चा कर उन्हें जिम्मेदारिया सौपी गई ।
    बैठक में विशेष रूप से जिला अध्यक्ष जयन्ती पटेल , जिला महामंत्री रमेश ठाकुर, सत्यम दुवा, बजरंग खंडेलवाल, ललित जैसिंघ, श्यामा चक्रवर्ती, आशु चंद्रवंशी, मनीषा चंद्रकार अमरजीत छाबड़ा, योगी अग्रवाल, अकबर अली, खेम कुमार सेन, गोपी साहू, सावित्री जगत, मुरली शर्मा, संजय तिवारी, रमेश मिरघानी, चंद्रेश शाह, राजेश पांडेय, जितेंद्र गोलछा, दिनेश डोंगरे, वंदना राठौड, राजीव मिश्रा, ज्ञानचंद चौधरी, राजकुमार राठी सहित रायपुर शहर जिला के सभी प्रमुख पदाधिकारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे ।