नई दिल्ली।
संसद सत्र के सातवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर स्पीच दे रहे हैं। इस दौरान विपक्षी सांसद वेल में आकर हंगामा कर रहे हैं। लोकसभा स्पीकर ओम बिरली ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपका व्यवहार संसदीय परंपरा के अनुरूप ठीक नहीं है। आप नेता सदन के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों से वेल में आकर हंगामा करने का इशारा कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम 2014 के उन दिनों को याद करें, तो हमें एहसास होगा कि हमारे देश के लोगों ने अपना आत्मविश्वास खो दिया था।
देश निराशा की खाई में डूब गया था। 2014 से पहले देश को सबसे बड़ी क्षति हुई थी। देशवासियों के आत्मविश्वास की हानि हुई। पीएम मोदी ने कहा कि इस देश ने लंबे समय तक तुष्टिकरण की राजनीति देखी है। वह लंबे समय तक तुष्टिकरण के शासन का मॉडल देख रहा था। हम तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण के विचार को लेकर चले। पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में जनता ने हमें चुना है। मैं कुछ लोगों का दर्द समझ सकता हूं। लगातार झूठ फैलाने के बावजूद उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा।