Tag: OBC

  • OBC, SC या ST, किस कैटेगरी से ज्यादा आते हैं IAS, IPS और IFS? सरकार ने दिया जवाब

    OBC, SC या ST, किस कैटेगरी से ज्यादा आते हैं IAS, IPS और IFS? सरकार ने दिया जवाब

    रायपुर।

    देश में इन दिनों आईएएस अधिकारियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर मामले ने यूपीएससी पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, पूजा पर आरोप है कि यूपीएससी में चयनित होने के लिए उन्होंने जानकारी छिपाकर OBC नॉन-क्रीमीलेयर लेयर कोटे और विकलांगता सर्टिफिकेट का सहारा लिया.

    खैर, आज हम पूजा खेडकर पर नहीं बल्कि साल 2018 से 2022 तक यूपीएससी द्वारा चयनित हुए ओबीसी, एससी और एसटी, आईएएस, आईपीएस और आईएएफएस अधिकारियों की संख्या के बारे में जानेंगे. दरअसल, सरकार ने संसद में इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में इनकी संख्या पब्लिक की है.

    सरकार ने क्या कहा

    संसद में सरकार से IAS, IPS और IFS की संख्या को लेकर सवाल किया गया था. सरकार से पूछा गया था कि SC, ST और OBC से अब तक कितने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी हैं. मोदी सरकार में मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और भारतीय वन सेवा (IFS) में भर्ती, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के माध्यम से नियमों के अनुसार की जाती है.

    मौजूदा निर्देशों के अनुसार, आईएएस, आईपीएस और आईएफएस की भर्ती में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 15%, 7.5% और 27% की दर से आरक्षण मिला हुआ है.

    पिछले पांच वर्षों में कितनी भर्ती हुई

    संसद में दिए जवाब में मोदी सरकार में मंत्री डॉ. जितेन्‍द्र सिंह ने बताया कि साल 2018 में OBC से 54 IAS, 40 IPS और 40 IFS अधिकारियों का चयन हुआ. जबकि, इसी साल SC कोटे से 29 IAS, 23 IPS और 16 IFS भर्ती हुए. वहीं ST कोटे की बात करें तो साल 2018 में एसटी कोटे से 14 आईएएस, 9 आईपीएस और 8 आईएफएस अधिकारियों का चयन हुआ.

    2019 की बात करें तो OBC कोटे से 61 IAS, 42 IPS और 33 IFS अधिकारियों का चयन हुआ. एससी कोटे से 28 आईएएस, 24 आईपीएस और 13 आईएफएस अधिकारियों का चयन हुआ. वहीं एसटी कोटे से 14 आईएएस, 9 आईपीएस और 7 आईएफएस अधिकारियों की भर्ती हुई. 2020 में OBC से 61 IAS, 41 IPS और 31 IFS अधिकारियों की भर्ती हुई. एससी कोटे की बात करें तो इस कोटे से 25 IAS, 23 IPS और 13 IFS अधिकारियों का चयन हुआ. एसटी कोटे से 13 IAS, 10 IPS और 6 IFS अधिकारियों का चयन हुआ.

    2021 और 2022 की बात करें तो साल 2021 में OBC से 54 IAS, 57 IPS और 34 IFS चुने गए थे. वहीं साल 2022 में ओबीसी कैटगरी से 58 IAS, 49 IPS और 40 IFS अधिकारियों का चयन हुआ था. एससी कोटे से साल 2021 में 30 IAS, 28 IPS और 13 IFS अधिकारियों का चयन हुआ था. वहीं 2022 में 28 आईएएस, 25 आईपीएस और 16 आईएफएस अधिकारियों का चयन हुआ था. एसटी कोटे की बात करें तो साल 2021 में एसटी कोटे से 13 आईएएस, 14 आईपीएस और 7 आईएफएस अधिकारियों का चयन हुआ था. 2022 की बात करें तो एसटी कोटे से 14 IAS, 20 IPS और 8 IFS अधिकारियों का चयन हुआ था.