Tag: Nykaa को ₹5.2 करोड़ का हुआ प्रॉफिट

  • Nykaa को ₹5.2 करोड़ का हुआ प्रॉफिट, रेवेन्यू 39% बढ़ गया

    Nykaa को ₹5.2 करोड़ का हुआ प्रॉफिट, रेवेन्यू 39% बढ़ गया

    नई दिल्ली, 01 अक्टूबर 2022 /
    नायका को जुलाई से सितंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। Nykaa ने मंगलवार को बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में ₹5.2 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट हुआ है। नायका को जुलाई से सितंबर तिमाही में शानदार मुनाफा हुआ है। Nykaa ने मंगलवार को बताया कि कंपनी को सितंबर तिमाही में ₹5.2 करोड़ का समेकित नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में नायका का प्रॉफिट ₹1 करोड़ था। यानी सालभर में यह 330% ज्यादा है। वहीं, जून तिमाही में नायका का नेट प्रॉफिट 5 करोड़ रुपये था। इस खबर के बाद इंट्रा डे ट्रेडिंग में बीएसई पर Nykaa के शेयर 4% से अधिक बढ़कर ₹1,208 हो गए।
    रेवेन्यू 39% बढ़ा
    परिचालन से कंपनी का रेवेन्यू 39% बढ़कर ₹1,230 करोड़ हो गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में रेवेन्यू ₹885 करोड़ था। जबकि तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) नायका का रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,148.4 करोड़ हो गया है।
    डेब्यू के बाद से 48% गिरा स्टॉक
    मंगलवार दोपहर के कारोबार में बीएसई पर नायका के शेयर 4% से अधिक बढ़कर 1,208 रुपये हो गए। Nykaa के शेयर पिछले साल नवंबर में लिस्ट हुए थे और मार्केट में डेब्यू के बाद से स्टॉक में 48% से ज्यादा की गिरावट आई है। पेटीएम, ज़ोमैटो, नायका, पीबी फिनटेक, डेल्हीवरी सहित अन्य न्यू ऐज टेक स्टॉक में बड़ी गिरावट है।
    रिकॉर्ड हाई से 60% तक टूटा शेयर
    नायका (Nykaa) के शेयरों में पिछले कुछ महीनों में तेज गिरावट आई है। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से लगभग 60 पर्सेंट टूट गए हैं। नायका के शेयर 28 अक्टूबर 2022 को 975 रुपये पर पहुंच गए थे, जो कि कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का नया लो लेवल है। नायका के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2574 रुपये है।
    कंपनी देने जा रही बोनस शेयर
    बता दें कि नायका ने हाल ही में 5: 1 के रेशियो में बोनस शेयर की मंजूरी दी थी, यानी कंपनी में रखे गए हर एक शेयर के लिए पांच बोनस शेयर। Nykaa ने बोनस शेयर के लिए पात्र सदस्यों को निर्धारित करने की तिथि 3 नवंबर 2022 से बढ़कर 11 नवंबर कर दिया है।