रायपुर ।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि साय सरकार में महंगी बिजली और लचर कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है अब भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी विरोध कर रहे हैं लेकिन उनकी सरकार ही उनके बातों को अनसुना कर रही है। सांसद बृजमोहन अग्रवाल विधायक, राजेश मूणत, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी प्रदेश में बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, महंगी बिजली, अनियमित जीएसटी को लेकर अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं। आखिर यह सरकार किसके हाथों की कठपुतली बनकर बैठी है? किसके इशारे पर नाच रही है? 7 महीना में ही साय सरकार अलोकप्रिय हो गई है चारों तरफ अराजकता फैल चुका है जंगलराज कायम हो गया है हर वर्ग हताश और परेशान है, डरा सहमा हुआ है। जब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की कोई सुनवाई नही है फिर प्रदेश के पौने तीन करोड़ जनता की समस्याओं का सुध लेगा कौन?
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 7 महीने में जितने भी फैसले किए हैं सारे फैसले जन विरोधी रहा है बिजली दर में वृद्धि से प्रदेश के 44 लाख घरेलू उपभोक्ताओं के साथ किसान और उद्योगपति, व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं। अनियमित जीएसटी के चलते छोटे से लेकर बड़े व्यापारी, रेहड़ी ठेला, ,खोमचा वाले भी परेशान हो रहे है। प्रदेश में आए दिन हत्या बलात्कार चाकू बाजी गैंग रेप, मॉब लिंचिंग, अपहरण लूट की, कलेक्टर और एसपी के कार्यालय को जला दिया जाता है अपराधिक घटनाएं रोज बढ़ रही है आम व्यक्ति और व्यापारी अब अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और सरकार के मुखिया को दिल्ली दरबार में हाजिरी लगाने से फुर्सत नहीं है। बड़ी विकट स्थिति छत्तीसगढ़ में है।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मांग करती है जनहित में बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए, कानून व्यवस्था मजबूत किया जाए, व्यापारियों के जीएसटी की समस्या का निराकरण किया जाए।